हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 और गोवा में 152 नए मामले
By भाषा | Updated: July 30, 2021 19:22 IST2021-07-30T19:22:43+5:302021-07-30T19:22:43+5:30

हरियाणा में कोरोना वायरस संक्रमण के 26 और गोवा में 152 नए मामले
चंडीगढ़/पणजी, 30 जुलाई हरियाणा में शुक्रवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 26 नए मामले सामने आए और इसी दौरान तटीय राज्य गोवा में 152 और लोग संक्रमित पाए गए। हरियाणा के स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी बुलेटिन के अनुसार पिछले एक दिन में कोविड-19 से तीन और मरीजों की मौत हो गई।
इसके साथ ही राज्य में कुल मामले बढ़कर 7,69,884 हो गए हैं तथा मृतकों की संख्या 9,633 पर पहुंच गई है। वर्तमान में 712 मरीज उपचाराधीन हैं और अब तक 7,59,539 मरीज ठीक हो चुके हैं।
इसी बीच गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि संक्रमण के 152 नए मामले सामने आए जिसके बाद कुल मामले बढ़कर 1,71,052 हो गए। उन्होंने कहा कि महामारी से दो और मरीजों की मौत हो गई जिससे मृतकों की संख्या 3,146 पर पहुंच गई।
अधिकारी ने कहा कि गोवा में अब तक 1,66,813 लोग ठीक हो चुके हैं और अभी कोविड-19 के 1,093 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।