दिल्ली में 25 वर्षीय महिला ड्रग विक्रेता गिरफ्तार

By भाषा | Updated: November 17, 2020 22:37 IST2020-11-17T22:37:42+5:302020-11-17T22:37:42+5:30

25-year-old woman drug dealer arrested in Delhi | दिल्ली में 25 वर्षीय महिला ड्रग विक्रेता गिरफ्तार

दिल्ली में 25 वर्षीय महिला ड्रग विक्रेता गिरफ्तार

नयी दिल्ली, 17 नवंबर उत्तरी दिल्ली के मजनू का टीला इलाके से 25 वर्षीय एक महिला ड्रग विक्रेता को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस ने मंगलवार को बताया कि आरोपी की पहचान अरुणा नगर की रहने वाली मीना के रूप में हुई है।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि सोमवार को पुलिस इलाके में गश्त कर रही थी, तभी रात करीब साढ़े आठ बजे मजनू का टीला के अरुणा नगर में एक संदिग्ध महिला दिखी।

पुलिस उपायुक्त(उत्तर) अंटो अलफोंस ने कहा, “पुलिस को देखते ही महिला वहां से भागने की कोशिश करने लगी लेकिन पुलिस ने उसका पीछा कर उसे पकड़ लिया। उसके पास से प्लास्टिक की एक थैली में 103 ग्राम चरस बरामद किया गया।”

पुलिस ने बताया कि उस चरस की बाजार में कीमत 10 लाख रुपये है।

पूछताछ के दौरान उसने दावा किया कि वह पिछले कुछ महीनों से नशीले पदार्थ बेच रही है।

डीसीपी ने बताया कि वह मजनू का टीला निवासी किरण से ड्रग खरीदती थी। उसकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 25-year-old woman drug dealer arrested in Delhi

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे