केरल में कोरोना वायरस के 2475, आंध्र में 120 व गोवा में 69 नए मामले
By भाषा | Updated: March 10, 2021 20:56 IST2021-03-10T20:56:35+5:302021-03-10T20:56:35+5:30

केरल में कोरोना वायरस के 2475, आंध्र में 120 व गोवा में 69 नए मामले
तिरुवनंतपुरम/अमरावती/पणजी, 10 मार्च केरल में बुधवार को कोरोना वायरस के 2475 नए मरीजों की पुष्टि हुई और 14 संक्रमितों की मौत हुई। वहीं आंध्र प्रदेश में 120 और गोवा में 69 नए मामले मिले।
केरल की स्वास्थ्य मंत्री केके शैलजा ने बताया कि राज्य में कुल मामले 10,83,879 पहुंच गए हैं जबकि संक्रमण के कारण 4342 लोगों की जान जा चुकी है।
उन्होंने एक विज्ञप्ति में बताया कि आज 4192 लोग संक्रमण से उबरे हैं। इसके बाद कुल 10,43,473 मरीज संक्रमण मुक्त हो चुके हैं। वहीं 35,418 लोग संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
आंध्र प्रदेश में एक बुलेटिन में बताया गया है कि प्रदेश में कुल मामले 8,91,004 पहुंच गए हैं। एक और संक्रमित की मौत होने के बाद प्रदेश में कुल 7177 लोगों की जान जा चुकी है।
बुलेटिन के मुताबिक, सुबह नौ बजे खत्म हुए पिछले 24 घंटे में 93 संक्रमितों ने संक्रमण को शिकस्त दी जिसके बाद संक्रमण मुक्त होने वाले मरीजों की संख्या 8,82,763 पहुंच गई। वहीं 1064 मरीज संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
गोवा के स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि बुधवार को कोविड-19 के 69 और मरीज मिलने के बाद राज्य में कुल मामले 55,607 पहुंच गए हैं।
उन्होंने बताया कि आज 57 मरीजों ने संक्रमण को मात दी है तथा किसी संक्रमित की मौत नहीं हुई है। राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 54,130 है जबकि मृतक संख्या 802 है।
अधिकारी ने बताया कि राज्य में 675 मरीज संक्रमण का इलाज करा रहे हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।