गुजरात में कोविड-19 के 244 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

By भाषा | Updated: February 7, 2021 21:24 IST2021-02-07T21:24:01+5:302021-02-07T21:24:01+5:30

244 new cases of Kovid-19 in Gujarat, one person dead | गुजरात में कोविड-19 के 244 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 244 नए मामले, एक व्यक्ति की मौत

अहमदाबाद, सात फरवरी गुजरात में रविवार को कोविड-19 के 244 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,444 हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण की वजह से एक और व्यक्ति की मौत हो गई, जिसके बाद कुल मृतकों की संख्या बढ़कर 4,395 हो गई।

विभाग ने एक विज्ञप्ति में बताया कि स्वस्थ होने के बाद अस्पताल से 355 मरीजों को छुट्टी मिली है और स्वस्थ होने वाले लोगों की संख्या बढ़कर 2,56,670 हो गई। स्वस्थ होने की दर 97.43 फीसदी है। गुजरात में अभी 2,379 मरीजों का उपचार चल रहा है।

वडोदरा में सबसे ज्यादा 75 नए मामले सामने आए हैं। राज्य में संक्रमण की वजह से एक व्यक्ति की मौत हो गई। स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि राज्य में 555 बूथों पर 13,625 लोगों को टीके लगाए गए हैं और लाभार्थियों की संख्या बढ़कर 5,55,179 हो गई।

वहीं केंद्रशासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली में रविवार को सिर्फ एक मरीज का इलाज चल रहा था। यहां अब तक 3,370 मामले सामने आए हैं और 3,367 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। वहीं दो मरीजों की मौत हो चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 244 new cases of Kovid-19 in Gujarat, one person dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे