महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,405 नए मामले, 47 की मौत
By भाषा | Updated: January 26, 2021 20:19 IST2021-01-26T20:19:58+5:302021-01-26T20:19:58+5:30

महाराष्ट्र में कोरोना वायरस के 2,405 नए मामले, 47 की मौत
मुंबई, 26 जनवरी महाराष्ट्र में मंगलवार को कोरोना वायरस के 2,405 नए मरीजों की पुष्टि हुई तथा 47 संक्रमितों की मौत हो गई।
स्वास्थ्य विभाग ने एक बयान में बताया कि राज्य में कुल मामले 20,13,353 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 50,862 पहुंच गई है।
बयान में बताया गया है कि राज्य में एक दिन में 2,106 मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दी गई है। इसके बाद राज्य में कुल 19,17,450 लोग संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
बयान के मुताबिक, राज्य में 43,811 लोग संक्रमण का उपचार करा रहे हैं।
विभाग ने बताया कि राज्य में सबसे ज्यादा 342 मामले मुंबई में सामने आए हैं और नौ संक्रमितों की मौत हुई है।
राजधानी में कुल मामले 3,06,740 हो गए हैं तथा मृतक संख्या 11,317 हो गई है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।