स्वामी रामदेव ने कहा, 23 मई मोदी दिवस घोषित हो, जरूरत पड़ी तो राममंदिर के लिए जन आंदोलन

By सतीश कुमार सिंह | Published: May 27, 2019 07:51 PM2019-05-27T19:51:51+5:302019-05-27T19:51:51+5:30

50 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान देकर लोगों ने मोदी जी और एनडीए में विश्वास जताया है, यह भारतीय राजनीति की अभूतपूर्ण घटना है। 23 मई को भारतीय राजनीति में एतिहासिक रूप से मनाया जाए, इसलिए मैं मानता हूं कि 23 मई को मोदी दिवस के रूप में या फिर लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाए।''

23rd May will be remembered as a historic day in political history, says Swami Ramdev. | स्वामी रामदेव ने कहा, 23 मई मोदी दिवस घोषित हो, जरूरत पड़ी तो राममंदिर के लिए जन आंदोलन

23 मई को भारतीय राजनीति में एतिहासिक रूप से मनाया जाएः योगगुरु स्वामी रामदेव

Highlightsरामदेव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भी बनना चाहिए और राम जैसा चरित्र भी देश का होना चाहिए। मेरा मोदी जी प्रेम है मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं, मोदी जी पर भगवान की कृपा है इसीलिए उन्होंने करोड़ों लोगों का विश्वास हासिल किया है।

लोकसभा चुनाव के बाद योगगुरु स्वामी रामदेव फॉर्म में दिख रहे हैं। योगगुरु स्वामी रामदेव ने पतंजलि के नए डेयरी प्रोडक्ट लॉन्च किए।

 इस मौके पर योगगुरु बाबा ने कहा कि देश में रामंदिर बनाना चाहिए, जन आंदोलन भी किया जाएगा। 23 मई का दिन भारतीय इतिहास में मोदी दिवस या लोक कल्याण दिवस के नाम से पहचाना जाना चाहिए। रामदेव ने कहा कि अयोध्या में राम मंदिर भी बनना चाहिए और राम जैसा चरित्र भी देश का होना चाहिए। 

राम सिर्फ हिंदुओं के ही नहीं बल्कि मुस्लिम, जैन, सिख, बौद्ध, ईसाई सबके पूर्वज हैं। उन्होंने कहा कि राम मंदिर अयोध्या में नहीं बनेगा तो क्या मक्का या वेटिकन सिटी में बनेगा। रामदेव से पूछा गया कि लोकसभा 2019 चुनाव में नरेंद्र मोदी की प्रचंड जीत के बाद क्या अब राम का काम होगा, जिसकी बात संघ प्रमुख मोहन भागवत ने भी की। 

इस पर उन्होंने कहा, राम का काम जरूर होगा। पीएम की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी किसानों, गरीबों, पिछड़ों सबकी उम्मीदों पर खरा उतरेंगे। उनके हाथों देश का कोई अहित होगा, ऐसा तो सपने में भी सोचा नहीं जाना चाहिए।

रामदेव ने बताया कि पतंजलि मार्केट में गाय का फुल क्रीम दूध, टोंड दूध, गाय के दूध की लस्सी, छाछ (नमक वाली और बिना नमक वाली), डिब्बे वाला दही लॉन्च कर रहा है। स्वामी रामदेव ने बताया कि पतंजलि का दही अमूल और मदर डेयरी से सस्ता है, उनके दही का दाम 45 रुपये है, लेकिन पतंजलि के दही का दाम 40 रुपये है। 




इसके साथ उन्होंने बताया कि पतंजलि के फुल क्रीम दूध को टेट्रा पैक में भी लॉन्च किया गया है, इस दूध की एक्सपायरी 6 महीने है। टे्ट्रा पैक वाले दूध की कीमत 60 रुपये प्रति लीटर है, इसका छोटा पैक भी लॉन्च किया गया है। रामदेव ने पतंजलि का टोंट दूध भी लॉन्च किया, यह दूध भी अमूल और मदर डेयरी के दूध से चार रुपये प्रति लीटर सस्ता है।


50 प्रतिशत से भी ज्यादा मतदान देकर लोगों ने मोदी जी और एनडीए में विश्वास जताया है, यह भारतीय राजनीति की अभूतपूर्ण घटना है। 23 मई को भारतीय राजनीति में एतिहासिक रूप से मनाया जाए, इसलिए मैं मानता हूं कि 23 मई को मोदी दिवस के रूप में या फिर लोक कल्याण दिवस के रूप में मनाया जाए।''

स्वयं अपने बूते पर 300 से अधिक सीटें लेकर आता है और एनडीए की 350 से ज्यादा सीटें लेकर आता है और सरकार बनाता है। यह लोकतंत्र में लोगों के विश्वास की पराकाष्ठा का दिन है और मेरा मोदी जी प्रेम है मैं इसलिए नहीं कह रहा हूं, मोदी जी पर भगवान की कृपा है इसीलिए उन्होंने करोड़ों लोगों का विश्वास हासिल किया है।''

 

Web Title: 23rd May will be remembered as a historic day in political history, says Swami Ramdev.