गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत

By भाषा | Updated: February 9, 2021 23:08 IST2021-02-09T23:08:25+5:302021-02-09T23:08:25+5:30

234 new cases of Kovid-19 in Gujarat, one more patient died | गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत

गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये, एक और मरीज की मौत

अहमदाबाद, नौ फरवरी गुजरात में कोविड-19 के 234 नये मामले सामने आये जिससे राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,63,910 हो गई।

राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी देते हुए बताया कि संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत हो जाने से राज्य में मृतक संख्या बढ़कर 4,397 हो गई है।

विभाग ने कहा कि इसके साथ ही 353 और लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई जिससे राज्य में अभी तक स्वस्थ हुए लोगों की कुल संख्या बढ़कर 2,57,473 हो गई। साथ ही राज्य में ठीक होने की दर 97.56 प्रतिशत हो गई।

विभाग ने कहा कि राज्य में वर्तमान में 2,040 मरीजों का इलाज चल रहा हैं जिसमें से 24 मरीजों की हालत गंभीर है।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, मंगलवार को 974 बूथ पर 56,332 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया। इस प्रकार राज्य में अब तक 6,60,516 व्यक्तियों को टीका लगाया जा चुका है।

दिन के दौरान गुजरात में एक मरीज की कोविड-19 से मौत हो गई। मरीज की मौत अहमदाबाद में हुई।

केंद्र शासित प्रदेश दमन, दीव और दादरा और नगर हवेली कोविड-19 मुक्त बना रहा क्योंकि सोमवार को उपचाराधीन मरीजों की संख्या शून्य हो गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 234 new cases of Kovid-19 in Gujarat, one more patient died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे