हिंदू राव अस्पतान से ‘लापता’ 23 मरीजों का पता चला

By भाषा | Published: May 11, 2021 01:03 AM2021-05-11T01:03:15+5:302021-05-11T01:03:15+5:30

23 patients found 'missing' from Hindu Rao Hospital | हिंदू राव अस्पतान से ‘लापता’ 23 मरीजों का पता चला

हिंदू राव अस्पतान से ‘लापता’ 23 मरीजों का पता चला

नयी दिल्ली, 10 मई उत्तरी दिल्ली नगर निगम द्वारा संचालित हिंदू राव अस्पताल से कथित तौर पर लापता कोविड​​-19 के 23 रोगियों का पता चल गया है और वे अन्य चिकित्सकीय इकाइयों में या घर पर पृथकवास में मिले हैं। यह जानकारी एक आधिकारिक बयान में दी गई।

उत्तरी दिल्ली के महापौर जयप्रकाश के हवाले से बयान में कहा गया कि इन 23 रोगियों में से उन्नीस तब अस्पताल छोड़कर चले गए जब उन्हें आपातकालीन क्षेत्र से अस्पताल के अंदर वार्डों में स्थानांतरित किया जाना था।

उन्होंने कहा कि शेष चार रोगियों को वास्तव में उचित उपचार के बाद छुट्टी दी गई, लेकिन ‘‘कुछ त्रुटि के कारण उन्हें गलत तरीके से लापता बता दिया गया।’’

उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट किया जाता है कि इन सभी 23 मरीजों का पता चल गया है। ये मरीज हिंदू राव अस्पताल (एचआरएच) से दिल्ली के किसी सरकारी अस्पताल या किसी केंद्रीय सरकारी अस्पताल या किसी निजी अस्पताल या घर पर पृथकवास में पाये गए।’’

जयप्रकाश ने शनिवार को कहा था कि कम से कम 23 कोविड​​-19 रोगी अस्पताल को बताए बिना 19 अप्रैल और छह मई के बीच अस्पताल से चले गये।

दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने रविवार को इस घटना की जांच के आदेश दिए थे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 23 patients found 'missing' from Hindu Rao Hospital

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे