उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2,287 नए मामले, 157 लोगों की मौत
By भाषा | Updated: May 29, 2021 21:39 IST2021-05-29T21:39:27+5:302021-05-29T21:39:27+5:30

उत्तर प्रदेश में कोविड-19 के 2,287 नए मामले, 157 लोगों की मौत
लखनऊ, 29 मई उत्तर प्रदेश में शनिवार को कोविड-19 के 2287 नए मामले आए और 157 मरीजों की मौत हो गयी।
राज्य सरकार द्वारा शनिवार को जारी बुलेटिन के मुताबिक नए मामलों के साथ मृतकों की संख्या 20,208 हो गयी है। वहीं, अब तक संक्रमित पाए गए लोगों की संख्या 16,88,152 हो गयी है।
पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से कुशीनगर में 15, लखनऊ और मेरठ में 11-11 लोगों की मौत हो गयी।
बुलेटिन के मुताबिक बुलंदशहर में 153, सहारनपुर में 146, गौतम बुद्ध नगर में 127 मुजफफरनगर में 119 और लखनऊ में 106 नये मामले सामने आए हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।