अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले, 1536 उपचाराधीन मरीज

By भाषा | Updated: May 4, 2021 11:30 IST2021-05-04T11:30:12+5:302021-05-04T11:30:12+5:30

220 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, 1536 under-treated patients | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले, 1536 उपचाराधीन मरीज

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले, 1536 उपचाराधीन मरीज

ईटानगर, चार मई अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के 220 नए मामले आने से मंगलवार को संक्रमितों की संख्या 18,958 हो गयी।

राज्य के निगरानी अधिकारी डॉ लोबसांग जाम्पा ने बताया कि कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में सबसे ज्यादा 88 मामले आए हैं। वहीं दिबांग वैली से 22, वेस्ट कामेंग से 20, ईस्ट सियांग से 17, लोअर सुबनसिरी से 13 और पापुमपारे से 11 मामले आए हैं।

कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं।

राज्य में सोमवार को 90 लोग संक्रमण से ठीक हो गए। अब तक 17,363 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। राज्य में 1536 उपचाराधीन मरीज हैं।

राज्य में कुल मिलाकर 59 लोगों की मौत हुई है। पिछले 24 घंटे में संक्रमण से किसी की मौत नहीं हुई।

राज्य में सोमवार को 3747 नमूनों की जांच के साथ अब तक कुल 4,63,551 नमूनों की जांच की जा चुकी है।

अधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार ने कुछ ‘‘तकनीकी’’ कारणों से 18 से 44 साल के उम्र समूह के लोगों के लिए टीकाकरण अभियान को टाल दिया है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी डॉ दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी से टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से 2,54,743 लोगों को टीके की खुराक दी गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 220 new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, 1536 under-treated patients

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे