तेलंगाना में सामने आये कोविड-19 के 216 नए मामले, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: March 13, 2021 15:38 IST2021-03-13T15:38:59+5:302021-03-13T15:38:59+5:30

216 new cases of Kovid-19 reported in Telangana, two patients died | तेलंगाना में सामने आये कोविड-19 के 216 नए मामले, दो मरीजों की मौत

तेलंगाना में सामने आये कोविड-19 के 216 नए मामले, दो मरीजों की मौत

हैदराबाद, 13 मार्च तेलंगाना में पिछले 24 घंटों में कोविड-19 के 216 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर तीन लाख तक पहुंच गयी। साथ ही इस दौरान दो मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या 1,642 हो गई।

राज्य सरकार की ओर से शनिवार को जारी 12 मार्च रात आठ बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएमएचसी) क्षेत्र में सबसे ज्यादा 52 नये मामले सामने आए जबकि रंगारेड्डी और मेडचल मल्काजगिरि जिलों में क्रमश: 19 और 18 नये मामले आए।

इन आंकड़ों के अनुसार 12 मार्च को कोविड-19 के 168 मरीज स्वस्थ हुए जिसके साथ ही अबतक 2,97,3632 रोगी ठीक हो चुके हैं । फिलहाल 1,918 मरीजों का उपचार चल रहा है।

सरकारी बुलेटिन में कहा गया कि 12 मार्च को 34,482 नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गयी। अब तक कुल 91,49,467 नमूनों की जांच की गयी है। राज्य में प्रति दस लाख लोगों पर 2,45,821 नमूनों की जांच की गयी है।

राज्य में संक्रमण से उबरने की दर 98.81प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह 96.8 फीसद है। राज्य में मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है जबकि राष्ट्रीय स्तर पर यह दर 1.4 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 216 new cases of Kovid-19 reported in Telangana, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे