प्रयागराज में कोरोना वायरस के 2142 नये मामले सामने आये, 12 मरीजों की मृत्यु
By भाषा | Updated: April 13, 2021 22:42 IST2021-04-13T22:42:36+5:302021-04-13T22:42:36+5:30

प्रयागराज में कोरोना वायरस के 2142 नये मामले सामने आये, 12 मरीजों की मृत्यु
प्रयागराज (उप्र), 13 अप्रैल जिले में मंगलवार को 2142 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि 12 व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई।
जिले के पूर्व नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को कुल 11,972 नमूने लिए गए थे जिसमें से 2142 संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 363 व्यक्तियों ने घर में पृथक-वास पूरा किया और अभी तक 30,655 लोग घर में पृथक वास पूरा कर चुके हैं। आज विभिन्न अस्पतालों से 40 मरीजों को छुट्टी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।