ओडिशा में कोविड-19 के 2,110 नए मामले, 66 लोगों की मौत

By भाषा | Published: July 15, 2021 03:29 PM2021-07-15T15:29:54+5:302021-07-15T15:29:54+5:30

2,110 new cases of Kovid-19 in Odisha, 66 deaths | ओडिशा में कोविड-19 के 2,110 नए मामले, 66 लोगों की मौत

ओडिशा में कोविड-19 के 2,110 नए मामले, 66 लोगों की मौत

भुवनेश्वर, 15 जुलाई ओडिशा में 2,110 और लोगों के कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद बृहस्पतिवार को संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 9,47,859 पर पहुंच गयी, जबकि 66 और लोगों के जान गंवाने से मृतकों की संख्या 4,861 पर पहुंच गयी।

स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि 2,110 नए मामलों में से 1,213 पृथक केंद्रों से सामने आए और बाकी के संक्रमितों के संपर्क में आए लोगों का पता लगाने के दौरान सामने आए।

पांच जिलों में से प्रत्येक में 100 से अधिक नए मामले आए। खुर्दा जिले में सबसे अधिक 458 मामले आए। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर इसी जिले के तहत आती है। इसके बाद कटक में 323, बालासोर में 168, केंद्रपाड़ा में 132 और पुरी में 113 मामले आए। नुआपाड़ा जिले में सबसे कम दो नए मामले आए।

तटीय राज्य में 11 जुलाई के बाद से एक दिन में 60 से अधिक लोगों की मौत हुई। खुर्दा में सबसे अधिक 21, बारगढ़ और सुंदरगढ़ में 10-10, बालासोर में आठ, संबलपुर में सात और भद्रक तथा मयूरभंज में दो-दो लोगों की मौत हुई। बलांगिर, कटक, गंजम, जगतसिंहपुर, कालाहांडी और पुरी में एक-एक व्यक्ति ने जान गंवाई।

स्वास्थ्य विभाग ने ट्वीट किया, ‘‘यह मृत्यु सूची किसी एक दिन हुई मौतों को नहीं दर्शाती। यह पिछले कुछ वक्त में हुई मौतों की जानकारी है जिसके लिए जांच की प्रक्रिया पूरी कर ली गयी है और मौत की वजह कोविड-19 पायी गयी है।’’

ओडिशा में अभी कोरोना वायरस संक्रमित 22,299 मरीजउपचाराधीन हैं जबकि 9,20,646 मरीज बुधवार को संक्रमण मुक्त हुए। राज्य में अभी तक कोविड-19 के लिए 1.48 करोड़ से अधिक नमूनों की जांच की जा चुकी है।

इस बीच, स्वास्थ्य विभाग में सूत्रों ने बताया कि केंद्र ओडिशा को जुलाई के दूसरे पखवाड़े के लिए कोविशील्ड के 15.92 लाख टीके और कोवैक्सीन के 1.48 लाख टीके आवंटित करने पर सहमत हो गया है।

उन्होंने बताया कि बुधवार तक राज्य के पास कोविशील्ड के 2,62,060 और कोवैक्सीन के 2,32,560 टीके उपलब्ध थे। ओडिशा में अब तक 1.36 करोड़ से अधिक खुराक लगायी जा चुकी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,110 new cases of Kovid-19 in Odisha, 66 deaths

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे