दिल्ली में इस साल डेंगू के 211 मामले, बीते एक हफ्ते में 53 मरीज मिले

By भाषा | Published: September 20, 2021 02:35 PM2021-09-20T14:35:38+5:302021-09-20T14:35:38+5:30

211 cases of dengue in Delhi this year, 53 patients found in last one week | दिल्ली में इस साल डेंगू के 211 मामले, बीते एक हफ्ते में 53 मरीज मिले

दिल्ली में इस साल डेंगू के 211 मामले, बीते एक हफ्ते में 53 मरीज मिले

नयी दिल्ली, 20 सितंबर दिल्ली में बीते एक हफ्ते में डेंगू के 50 से अधिक मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके बाद इस साल, मच्छर के काटने से होने वाले इस रोग के कुल मामले 210 के पार चले गए हैं। नगर निकाय की सोमवार को जारी रिपोर्ट में यह जानकारी दी गई है।

रिपोर्ट के मुताबिक, इस महीने 18 सितंबर तक डेंगू के 87 मामलों की पुष्टि हुई जो कुल मामलों का 41 फीसदी है।

इस साल डेंगू के मामले एक जनवरी से 18 सितंबर के बीच, 2019 के बाद सबसे ज्यादा है। 2019 में इस अवधि में 217 मरीजों की पुष्टि हुई थी।

नगर निगमों की पिछले हफ्ते जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 11 सितंबर तक डेंगू के 158 मामले दर्ज किए गए थे। एक हफ्ते में 53 नए मामले दर्ज किए गए हैं। रिपोर्ट के अनुसार, अगस्त महीने में 72 मामले आए थे।

डेंगू के मच्छर का लार्वा साफ और ठहरे हुए पानी में पनपता है, जबकि मलेरिया के मच्छर का लार्वा गंदे पानी में पनपता है। मच्छर जनित बीमारी के मामले आम तौर पर जुलाई से नवंबर के बीच सामने आते हैं लेकिन यह मामले मध्य दिसंबर तक भी आ सकते हैं।

सोमवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक, इस साल 18 सितंबर तक डेंगू के कम से कम 211 मामले सामने आए हैं।

उसमें कहा गया है कि जनवरी में डेंगू का कोई मामला नहीं आया जबकि फरवरी में दो , मार्च में पांच, अप्रैल में 10 और मई में 12, जून में सात और जुलाई में 16 मामले आए हैं।

रिपोर्ट के मुताबिक, डेंगू से अब तक किसी की मौत नहीं हुई है।

नगर निकाय की रिपोर्ट के मुताबिक, 18 सितंबर तक मलेरिया के 86 और चिकुनगुनिया के 44 मामलों की पुष्टि हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 211 cases of dengue in Delhi this year, 53 patients found in last one week

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे