बरेली सेंट्रल जेल में 21 कैदी कोरोना संक्रमित

By भाषा | Updated: December 28, 2020 18:03 IST2020-12-28T18:03:51+5:302020-12-28T18:03:51+5:30

21 prisoners corona infected in Bareilly Central Jail | बरेली सेंट्रल जेल में 21 कैदी कोरोना संक्रमित

बरेली सेंट्रल जेल में 21 कैदी कोरोना संक्रमित

बरेली (उप्र) 28 दिसंबर बरेली में रविवार को कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए हैं जिनमें से 21 बरेली सेंट्रल जेल के कैदी हैं।

सोमवार को अपर मुख्‍य चिकित्‍सा अधिकारी डॉक्‍टर अशोक कुमार ने बताया कि रविवार को जिले में कोविड-19 के 49 नये मामले सामने आए हैं, जिनमें से 21 बरेली केन्द्रीय कारागार के बंदी हैं।

डीआईजी जेल आनंद पांडे ने बताया कि हर रविवार को रूटीन जांच कराई जा रही है और इस बार 21 बंदियों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है।

उन्‍होंने बताया कि संक्रमित के लिए जेल में ही अलग बैरक बनाई गई है और वहीं उनका उपचार किया जा रहा है। सोमवार को केन्द्रीय कारागार में युद्ध स्तर पर सेनेटाइजेशन किया जा रहा है। उन्‍होंने कहा कि पता लगाया जा रहा है कि जेल में कोरोना वायरस किस कैदी के साथ आया है।

रविवार देर रात अपर मुख्य सचिव व जिले के नोडल अफसर प्रमुख सचिव नवनीत सहगल ने बरेली पहुंचने के फौरन बाद कलेक्ट्रेट स्थित एकीकृत कोविड कमांड सेंटर का जायजा लिया और कोविड-19 टीके की तैयारियों और टीके को रखने के इंतजाम की जानकारी ली। उन्‍होंने आवश्‍यक दिशा निर्देश भी दिये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 21 prisoners corona infected in Bareilly Central Jail

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे