मध्य प्रदेश: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, समझें पूरा समीकरण

By भाषा | Published: October 20, 2019 07:21 PM2019-10-20T19:21:12+5:302019-10-20T19:21:12+5:30

21 october will be voting for Jhabua Assembly by-election, understand the complete equation | मध्य प्रदेश: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, समझें पूरा समीकरण

मध्य प्रदेश: झाबुआ विधानसभा उपचुनाव के लिए कल होगा मतदान, समझें पूरा समीकरण

मध्यप्रदेश की झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए सोमवार को मतदान होगा। इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। झाबुआ कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी प्रबल सिपाहा ने रविवार को बताया, ‘‘झाबुआ विधानसभा सीट के उपचुनाव के लिए 21 अक्टूबर को मतदान होगा। मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 5 बजे तक रहेगा।’’

उन्होंने कहा कि इसमें कुल 2, 77,599 मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करके पांच उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला करेंगे। इसके लिए 356 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिनमें से 61 संवेदनशील हैं। सिपाहा ने बताया कि इसकी पूरी तैयारी कर ली गई है। मतदान कर्मी मतदान केन्द्रों पर पहुंच गए हैं।

शांतिपूर्ण और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) की चार कंपनी एवं विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) की चार कंपनी लगाने के साथ-साथ 600 पुलिसकर्मी प्रदेश के अन्य जिलों सें आये है, जो मतदान केन्द्रों पर तैनात किये गये हैं। चुनाव प्रचार के दौरान मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ एवं उनके मंत्रिमंडल के कई साथियों ने इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी पूर्व केन्द्रीय मंत्री कांतिलाल भूरिया (68) के लिए वोट मांगे, जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं अन्य पार्टी नेताओं ने इस सीट पर खड़े भाजपा के उम्मीदवार भानू भूरिया(36) को जिताने की लोगों से अपील की।

भानू पहली बार विधानसभा चुनाव लड़ रहे हैं और वह वर्तमान में भारतीय जनता युवा मोर्चा के झाबुआ जिले के अध्यक्ष हैं। हालांकि, इस सीट पर कुल तीन निर्दलीय सहित पांच उम्मीदवार मैदान में हैं, लेकिन मुख्य मुकाबला कांग्रेस एवं भाजपा के बीच ही होने की उम्मीद है। निर्दलीय उम्मीदवार में भाजपा के बागी कल्याण सिंह डामोर, निलेश डामोर और रामेश्वर सिंगार शामिल हैं।

भाजपा विधायक गुमान सिंह डामोर के त्यागपत्र देने से झाबुआ सीट वर्तमान में खाली है। डामोर इस साल हुए लोकसभा चुनाव में रतलाम-झाबुआ सीट से सांसद बन गये हैं। इसलिए उन्होंने झाबुआ विधानसभा सीट से इस्तीफा दिया है। मतगणना 24 अक्टूबर को होगी। 

Web Title: 21 october will be voting for Jhabua Assembly by-election, understand the complete equation

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे