महाराष्ट्र में एक व्यक्ति के पास से 21 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
By भाषा | Updated: February 14, 2021 17:48 IST2021-02-14T17:48:47+5:302021-02-14T17:48:47+5:30

महाराष्ट्र में एक व्यक्ति के पास से 21 लाख रुपये मूल्य का मादक पदार्थ जब्त
मुंबई, 14 फरवरी मुंबई में 32 वर्षीय व्यक्ति से 21 लाख रुपये मूल्य का प्रतिबंधित मादक पदार्थ 'मेफेड्रॉन' जब्त कर उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। इस व्यक्ति के खिलाफ 19 से अधिक आपराधिक मामले दर्ज हैं। पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आरोपी अब्दुल अजीज अब्दुल हामिद शेख को शनिवार को धारावी में 90 फुट रोड पर पकड़ लिया गया जब वह पुलिस के मादक पदार्थ-रोधी प्रकोष्ठ (एएनसी) के अधिकारियों को देखकर भागने का प्रयास कर रहा था।
एएनसी की वर्ली इकाई के अधिकारियों ने उसे पकड़कर उससे लगभग 21 लाख रुपये मूल्य का 210 ग्राम 'मेफेड्रॉन' जब्त किया है।
एएनसी के अधिकारी ने कहा कि जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि शेख के खिलाफ पहले से हत्या, लूट और पॉक्सो अधिनियम के तहत मुंबई में 19 मामले दर्ज हैं।
उन्होंने कहा कि आरोपी तीन बार मुंबई पुलिस से बचकर भाग चुका था। उसके खिलाफ एनडीपीएस अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।