प्रयागराज में कोरोना वायरस से 202 और व्यक्ति हुए संक्रमित, छह व्यक्तियों की मृत्यु
By भाषा | Updated: May 12, 2021 00:00 IST2021-05-12T00:00:51+5:302021-05-12T00:00:51+5:30

प्रयागराज में कोरोना वायरस से 202 और व्यक्ति हुए संक्रमित, छह व्यक्तियों की मृत्यु
प्रयागराज (उप्र), 11 मई जिले में मंगलवार को 202 और व्यक्तियों के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई, जबकि छह व्यक्तियों की कोविड-19 से मृत्यु हुई।
यह जानकारी देते हुए जिले के नोडल अधिकारी (कोविड-19) डाक्टर ऋषि सहाय ने बताया कि मंगलवार को कुल 11,104 नमूने लिए गए जिसमें से 202 नमूने कोरोना से संक्रमित पाए गए।
उन्होंने बताया कि मंगलवार को 663 व्यक्तियों ने घर में पृथक वास पूरा किया। विभिन्न अस्पतालों से 55 मरीजों को छुट्टी दी गई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।