पुडुचेरी में कोविड-19 के 2,007 नए मामले आए

By भाषा | Published: May 12, 2021 01:46 PM2021-05-12T13:46:22+5:302021-05-12T13:46:22+5:30

2,007 new cases of Kovid-19 arrived in Puducherry. | पुडुचेरी में कोविड-19 के 2,007 नए मामले आए

पुडुचेरी में कोविड-19 के 2,007 नए मामले आए

पुडुचेरी, 12 मई पुडुचेरी में बुधवार को कोरोना वायरस के 2,007 नए मामले आने से संक्रमण के कुल मामले 77,031 पर पहुंच गए।

पिछले 24 घंटे में इस बीमारी से 27 और लोगों को जान गंवाने से मृतकों की संख्या 1025 पर पहुंच गई। मरने वाले लोग 47 से 85 साल की आयु के थे।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा के निदेशक एस. मोहन कुमार ने कहा कि अकेले पुडुचेरी क्षेत्र में 1,590 नए मामले आए जबकि कराईकल में 238, यनम में 129 और माहे में 50 मामले आए।

केंद्र शासित प्रदेश में 15,562 मरीज इस महामारी का इलाज करा रहे हैं और 60,424 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

पिछले 24 घंटे में 1,247 मरीज स्वस्थ हुए हैं और उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुडुचेरी में मृत्यु और स्वस्थ होने वाले लोगों की दर क्रमश: 1.36 प्रतिशत और 78.44 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि अभी तक 8.80 लाख नमूनों की जांच की गई और उनमें से 7.89 लाख संक्रमित नहीं पाए गए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 2,007 new cases of Kovid-19 arrived in Puducherry.

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे