200 से ज्‍यादा भारतीय सेना अफसरों के फेक ट्विटर हैंडल्‍स, खुलासे के बाद कई अकाउंट बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: September 19, 2019 03:47 PM2019-09-19T15:47:51+5:302019-09-19T15:47:51+5:30

सेना के सूत्र ने बताया कि इन ऐसे फर्जी ट्विटर हैंडल की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही थी। फेक अकाउंट को बनाने के पीछे सिर्फ फर्जी खबरों को फैलाने का मकसद था।

200 hundred fake twitter account on name of indian army officer from 5 august | 200 से ज्‍यादा भारतीय सेना अफसरों के फेक ट्विटर हैंडल्‍स, खुलासे के बाद कई अकाउंट बंद

यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया ऐप पर 24 घंटे की निगरानी रखी जा रही है।

Highlights भारतीय सेना प्रमुख ​जनरल बिपिन रावत और अन्य सेना अधिकारियों के नाम से फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए थे।भारतीय सेना ने 50 से ज्यादा फर्जी ट्विटर अकाउंट को बंद कराया है। 

जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने के बाद वहां प्रोपेगैंडा फैलाने के लिए भारतीय सेना प्रमुख ​जनरल बिपिन रावत और अन्य सेना अधिकारियों के नाम से लगभग 200 फर्जी ट्विटर अकाउंट बनाए थे। इन खुलासा होने के बाद भारतीय सेना ने ज्यादातर फर्जी ट्विटर अकाउंट को बंद कराया है। 

यह अकाउंट सेना प्रमुख विपिन रावत के अलावा वाइस चीफ लेफ्टिनेंट जनरल देवराज अंबू, नॉर्दर्न आर्मी कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल रणवीर सिंह और लेफ्टिनेंट जनरल बलवंत भी शामिल हैं। बता दें कि जनरल बलवंत सेंट्रल आर्मी कमांडर पद से बीते वर्ष ही रिटायर हुए हैं। इन सभी ट्विटर अकाउंट से फर्जी और विवादित सूचनाएं शेयर की जाती थीं। इन फर्जी अकाउंट में एक लेफ्टिनेंट कर्नल श्रीकांत पुरोहित का नाम भी शामिल था। बता दें कि 2008 मालेगांव में हुए ब्लास्ट कर्नल पुरोहित आरोपी हैं। 

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक सेना के सूत्र ने बताया कि इन ऐसे फर्जी ट्विटर हैंडल की संख्या तेजी से बढ़ती जा रही थी। फेक अकाउंट को बनाने के पीछे सिर्फ फर्जी खबरों को फैलाने का मकसद था। हालांकि, शिकायत के बाद कई अकाउंट बंद कर दिए गए हैं। यही नहीं जिन आर्मी अफसरों के नाम का फेक अकाउंट बनाया गया था उनमें उन सभी की वर्दी फोटो लगी हुई थी। वहीं, नियम के मुताबिक सेना के पदस्थ कोई भी अधिकारी सोशल मीडिया पर यूनिफॉर्म में फोटो नहीं डाल सकते।

इस घटना के सामने आने के बाद अब यूट्यूब सहित अन्य सोशल मीडिया ऐप पर 24 घंटे की निगरानी रखी जा रही है। यह भी बताया जा रहा है कि सेना अधिकारीयों के अलावा कई मशहूर बॉलीवुड हस्तियों के नाम पर भी ऐसे ही अकाउंट थे।'

Web Title: 200 hundred fake twitter account on name of indian army officer from 5 august

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे