दिल्ली मेट्रो के 20 साल : पहली नींव भरने की दुर्लभ तस्वीरों के साथ लगी प्रदर्शनी
By भाषा | Updated: December 26, 2021 16:53 IST2021-12-26T16:53:03+5:302021-12-26T16:53:03+5:30

दिल्ली मेट्रो के 20 साल : पहली नींव भरने की दुर्लभ तस्वीरों के साथ लगी प्रदर्शनी
नयी दिल्ली, 26 दिसंबर दिल्ली मेट्रो के निर्माण के लिए राष्ट्रीय राजधानी में नींव भरने के सबसे पहले काम की दुर्लभ तस्वीरें और अखबार की पुरानी कतरनें उन अभिलेखीय दस्तावेजों में शामिल हैं जिन्हें कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर स्थायी प्रदर्शनी के तौर पर लगाया गया है।
दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन के उसकी सेवाओं के संचालन के 20 वर्ष पूरे होने के मौके पर ‘ट्रेसिंग दिल्ली मेट्रो जर्नी’ नाम से एक प्रदर्शनी शुरू की गयी है।
डीएमआरसी ने 25 दिसंबर 2002 को अपना वाणिज्यिक संचालन शुरू किया था। इससे एक दिन पहले तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रेड लाइन पर शाहदरा से तीस हजारी तक 8.2 किलोमीटर लंबे पहले मार्ग का उद्घाटन किया था।
अब डीएमआरसी का नेटवर्क करीब 392 किलोमीटर तक फैला है जिसके तहत 286 स्टेशन आते हैं।
अधिकारियों ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि मेट्रो के उद्घाटन के एक दिन बाद भीड़ इतनी ‘‘ज्यादा’’ थी कि प्राधिकारियों को यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए ‘‘पेपर टिकट’’ जारी करने पड़े थे।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि दिल्ली मेट्रो के करीब दो दशकों के इस सफर को प्रदर्शनी में दिखाया गया है।
डीएमआरसी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘दिल्ली मेट्रो के पहले उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान जिस शिलापट्ट का अनावरण किया गया था वह वहीं (प्रदर्शनी स्थल पर) है। डीएमआरसी इस स्थान का सेल्फी प्वाइंट के तौर पर भी प्रचार कर रही है जहां लोग आ सकते हैं और शहरी इतिहास का हिस्सा बन सकते हैं।’’
उन्होंने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘मेट्रो से संबंधित उपाख्यानों के साथ ही बड़ी संख्या में अभिलेखीय तस्वीरों की प्रदर्शनी लगायी गयी है जिसमें दिल्ली मेट्रो के सफर की शुरुआत को दिखाने वाली तस्वीरें भी शामिल हैं जैसे कि शास्त्री पार्क पर नींव भरने के पहले कार्य की तस्वीरें।’’
उन्होंने बताया कि इसके साथ ही मेट्रो के नेटवर्क पर अभी तक हुए उद्घाटन के कार्यक्रम की अखबारों की 41 कतरनों को भी प्रदर्शनी में शामिल किया गया है। उद्घाटन कार्यक्रमों के निमंत्रण पत्रों को भी प्रदर्शित किया गया है।
प्रवक्ता ने कहा, ‘‘कश्मीरी गेट मेट्रो स्टेशन पर यात्री बिना कोई अतिरिक्त शुल्क दिए प्रदर्शनी देख सकते हैं। प्रदर्शनी स्थायी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।