नांदेड़ गुरुद्वारे में कोरोना वायरस से 20 लोग संक्रमित, हजूर साहिब को किया गया बंद, महाराष्ट्र से पंजाब लौटे 197 श्रद्धालु पॉजिटिव निकले

By निखिल वर्मा | Updated: May 2, 2020 12:05 IST2020-05-02T12:05:16+5:302020-05-02T12:05:16+5:30

नांदेड़ गुरुद्वारा में भी लोग संक्रमित पाए गए हैं। इससे पहले पंजाब सरकार ने नांदेड़ के गुरुद्वारा हुजूर साहिब में डेढ़ माह से फंसे हुए तकरीबन साढ़े तीन हजार श्रद्धालुओं को निकालने के लिए 80 बसें भिजवाई थीं। ये श्रद्धालु जब पंजाब की राजधानी चंडीगढ़ पहुंचे, तो सभी का कोरोना टेस्ट किया गया। उनमें से 197 लोगों को पॉजिटिव पाया गया।

20 people infected with corona virus in Nanded gurudwara, Hazur Sahib closed, 197 pilgrims returned to Punjab from Maharashtra | नांदेड़ गुरुद्वारे में कोरोना वायरस से 20 लोग संक्रमित, हजूर साहिब को किया गया बंद, महाराष्ट्र से पंजाब लौटे 197 श्रद्धालु पॉजिटिव निकले

फाइल फोटो

Highlightsनांदेड़ में सिखों की धर्मस्थली हजूर साहेब में गुरु गोविंद सिंह ने अंतिम सांसें ली थीं, यहां हर साल विभिन्न जगहों से हजारों श्रद्धालु आते हैं.महाराष्ट्र में अब तक कोरोना वायरस के 11 हजार से ज्यादा मामले आए हैं और 485 लोगों की मौत हुई है.

महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे में 20 लोगों को कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया है। इसके बाद शुक्रवार (1 मई) को प्रशासन ने सील गुरुद्वारे को सील कर दिया है। वहीं, महाराष्ट्र से पंजाब आए 91 और श्रद्धालुओं के कोरोना पॉजिटिव होने की पुष्टि हुई है। पंजाब सरकार के आंकड़ों के मुताबिक नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब से लौटे करीब 3,500 श्रद्धालुओं में कम से कम 197 के कोरोना वायरस से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।

पंजाब में कोरोना वायरस से संक्रमित कुल 585 मामलों में 197 यानि एक तिहाई का संबंध नांदेड़ के श्रद्धालुओं से हैं। पंजाब में अबतक 20 लोगों की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हुई है। उल्लेखनीय है कि कोरोना वायरस के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए लागू राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन की वजह से पंजाब के करीब चार हजार सिख श्रद्धालु महाराष्ट्र के नांदेड़ स्थित हुजूर साहिब गुरुद्वारे में फंस गए थे। नांदेड़ में अधिकारियों ने बताया कि गुरुद्वारा परिसर में मौजूद लंगर साहिब में जहां पर सभी श्रद्धालुओं को खाना परोसा जाता था उसे भी बंद कर दिया गया है। 

मामले पर बात करते हुए गुरुद्वारे के प्रबंधक गुरविंदर सिंह वाधवा ने कहा, '' आज सुबह जिला और निगम प्रशासन के अधिकारी गुरुद्वारा आए और इसे बंद करने के साथ ही लंगर सेवा भी रोके जाने का निर्देश दिया।'' गुरुद्वारे के पदाधिकारी ने बताया कि श्रद्धालु देश के सर्वाधिक प्रभावित मध्य प्रदेश के इंदौर और राजस्थान के भीलवाड़ा और हनुमानगढ़ और पंजाब के ही बठिंडा होते हुए पंजाब पहुंचे थे। लंगर साहिब के बाबा बलविंदर सिंह ने कहा कि अभी भी विभिन्न राज्यों के करीब 175 लोग परिसर में मौजूद हैं।

सिख धर्म से जुड़े मामलों की सर्वोच्च संस्था अकाल तख्त के प्रमुख जत्थेदार हरप्रीत सिंह ने इस घटना की तुलना मुस्लिम समुदाय की छवि खराब करने से की है जो कथित रूप से दिल्ली के निजामुद्दीन में तबलीगी जमात के कार्यक्रम से लौटने वाले लोगों से कोरोना वायरस फैलने के बाद हुई थी। सिंह ने आरोप लगाते हुए कहा, ‘‘यह प्रचारित किया जा रहा है कि तख्त श्री हुजूर साहिब कोरोना वायरस का घर था और ये लोग (वहां से आए श्रद्धालु) अपने साथ इसे पंजाब लेकर आए हैं।’’ सिख धार्मिक नेता ने कहा, ‘‘ यह बहुत बड़ी साजिश है।’’

महाराष्ट्र में मामलों की संख्या 11 हजार पार 

महाराष्ट्र में शुक्रवार को एक दिन में कोरोना वायरस संक्रमण के सबसे अधिक 1,008 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की संख्या बढ़कर 11,506 हो गई है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि शुक्रवार को 26 लोगों की मौत हुई और 106 लोगों को छुट्टी दे दी गई। राज्य में मृतकों की संख्या 485 हो गई है। छुट्टी पा चुके लोगों की तादाद 1,879 है।

Web Title: 20 people infected with corona virus in Nanded gurudwara, Hazur Sahib closed, 197 pilgrims returned to Punjab from Maharashtra

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे