दिल्ली में कोविड-19 के 20 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत

By भाषा | Published: September 20, 2021 06:02 PM2021-09-20T18:02:12+5:302021-09-20T18:02:12+5:30

20 new cases of Kovid-19 reported in Delhi; Infection rate 0.04 percent | दिल्ली में कोविड-19 के 20 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत

दिल्ली में कोविड-19 के 20 नए मामले आए; संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत

नयी दिल्ली, 20 सितंबर राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोविड-19 के 20 नए मामले आए और एक भी मरीज की मौत नहीं हुई, जबकि संक्रमण दर 0.04 प्रतिशत रही। स्वास्थ्य विभाग द्वारा यहां साझा किए गए आंकड़ों में यह जानकारी सामने आई है।

दिल्ली में सितंबर में अब तक संक्रमण से सिर्फ तीन लोगों की मौत हुई है।

स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी बुलेटिन के अनुसार, नए मामलों के साथ, शहर में कुल संक्रमण की संख्या 14,38,517 हो गई है। इसमें से 14.13 लाख से अधिक मरीज बीमारी से उबर चुके हैं। वहीं, मरने वालों की संख्या 25,085 है।

दिल्ली में रविवार को संक्रमण के 28 और शनिवार को 41 मामले सामने आए थे।

स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, दिल्ली में अब 379 मरीज उपचाराधीन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 new cases of Kovid-19 reported in Delhi; Infection rate 0.04 percent

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे