पुडुचेरी में संक्रमण के 20 नए मामले

By भाषा | Updated: February 18, 2021 13:27 IST2021-02-18T13:27:28+5:302021-02-18T13:27:28+5:30

20 new cases of infection in Puducherry | पुडुचेरी में संक्रमण के 20 नए मामले

पुडुचेरी में संक्रमण के 20 नए मामले

पुडुचेरी,18 फरवरी केन्द्र शासित क्षेत्र पुडुचेरी में कोरोना वायरस संक्रमण के 20 नए मरीज सामने आए, जिससे यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 39,526 हो गए।

बृहस्पतिवार को सुबह दस बजे समाप्त हुए 24 घंटे में 1,711 नमूनों की जांच की गई और इस दौरान 23 मरीजों को उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। यहां संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 38,667 हो गई है।

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण सेवा विभाग के निदेशक एस मोहन कुमार ने एक बयान जारी कर कहा कि पुडुचेरी, कराइकल, माहे और यनम में किसी भी व्यक्ति की संक्रमण से मौत नहीं हुई है और यहां संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या 660 बनी हुई है।

यहां 199 लोगों का संक्रमण का उपचार चल रहा है।

उन्होंने बताया कि 6,583 स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के 376 कर्मचारियों को कोविड-19 का टीका लगाया जा चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 new cases of infection in Puducherry

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे