आईटीबीपी के कोविड केंद्र में 20 और मरीज भर्ती, कुछ को डीएसओ की मंजूरी के बिना दी गयी अनुमति

By भाषा | Updated: April 27, 2021 21:20 IST2021-04-27T21:20:51+5:302021-04-27T21:20:51+5:30

20 more patients admitted to ITBP's Kovid center, some given permission without DSO approval | आईटीबीपी के कोविड केंद्र में 20 और मरीज भर्ती, कुछ को डीएसओ की मंजूरी के बिना दी गयी अनुमति

आईटीबीपी के कोविड केंद्र में 20 और मरीज भर्ती, कुछ को डीएसओ की मंजूरी के बिना दी गयी अनुमति

नयी दिल्ली, 27 अप्रैल दक्षिणी दिल्ली में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (आईटीबीपी) द्वारा संचालित कोविड देखभाल केंद्र में मंगलवार को 20 और मरीज भर्ती किए गए। पिछले दो दिनों में यहां करीब 145 मरीज भर्ती हो चुके हैं।

अधिकारियों ने बताया कि दिल्ली सरकार ने इस केंद्र में मरीजों की भर्ती के लिए जिला निगरानी अधिकारी (डीएसओ) की मंजूरी की जरूरी प्रक्रिया को खत्म करने को लेकर कोई आदेश जारी नहीं किया है लेकिन कुछ मरीजों को उनकी हालत के मद्देनजर भर्ती करने की अनुमति दे दी गयी।

दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर के राधा स्वामी ब्यास केंद्र में ऑक्सीजन की सुविधा से युक्त 500 बेड वाले केंद्र में सोमवार को 123 मरीज भर्ती किए गए और मंगलवार को 20 मरीज भर्ती हुए।

दिल्ली में कोरोना वायरस के मामलों में तेज बढ़ोतरी को देखते हुए सरदार पटेल कोविड केयर सेंटर (एसपीसीसीसी) की शुरुआत की गयी है। इस केंद्र में अभी केवल ऑक्सीजन सुविधा वाले बेड हैं और वेंटिलेटर की सुविधा नहीं है।

अधिकारियों ने कहा कि इस केंद्र में चिकित्सकीय साजो सामान और लगातार ऑक्सीजन सिलेंडरों की आपूर्ति संबंधी कुछ मुद्दे हैं, इसलिए सभी 500 बेड पर मरीजों की भर्ती के बजाए क्रमिक तरीके से मरीज भर्ती किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 more patients admitted to ITBP's Kovid center, some given permission without DSO approval

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे