दिल्ली एम्स में 20 डॉक्टर, छह मेडिकल छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

By भाषा | Published: April 9, 2021 07:41 PM2021-04-09T19:41:31+5:302021-04-09T19:41:31+5:30

20 doctors, six medical students found infected with Kovid-19 in Delhi AIIMS | दिल्ली एम्स में 20 डॉक्टर, छह मेडिकल छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

दिल्ली एम्स में 20 डॉक्टर, छह मेडिकल छात्र कोविड-19 से संक्रमित पाये गये

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल दिल्ली स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के 20 डॉक्टर और छह मेडिकल छात्र पिछले 10 दिनों में कोविड-19 से संक्रमित पाये गये हैं। आधिकारिक सूत्रों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

एक सूत्र ने बताया कि 20 डॉक्टरों में दो संकाय सदस्य शामिल हैं। बाकी रेजिडेंट डॉक्टर हैं।

सूत्र ने बताया कि उनमें से अधिकतर को कोविड-19 के हल्के लक्षण हैं। उनमें से अधिकतर के संपर्क में आए लोगों का पता लगा लिया गया है जबकि कुछ लोगों का पता लगाने की प्रक्रिया अभी चल रही है।

नयी दिल्ली के एम्स में रेजिडेंट डॉक्टरों और संकाय सदस्यों सहित 3,000 से अधिक डॉक्टर हैं।

कोविड-19 के मामलों में हालिया उछाल ने दिल्ली के सर गंगा राम अस्पताल को भी प्रभावित किया है जहां के 37 डॉक्टर वायरस से संक्रमित पाये गये हैं।

राष्ट्रीय राजधानी में पिछले कुछ हफ्तों में कोरोना वायरस के मामलों में काफी वृद्धि हुई है, और दैनिक मामलों की संख्या इस साल पहली बार 7,000 के आँकड़े को पार कर गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 20 doctors, six medical students found infected with Kovid-19 in Delhi AIIMS

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे