Coronavirus: झारखंड में कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत, संक्रमण के 457 नए मामले आए सामने

By भाषा | Published: July 27, 2020 01:15 PM2020-07-27T13:15:39+5:302020-07-27T13:15:39+5:30

राजद प्रमुख लालू यादव की कोरोना वायरस संबंधी जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित नहीं पाए गए हैं।

2 more deaths due to corona infection in Jharkhand, 457 new cases of infection came out | Coronavirus: झारखंड में कोरोना संक्रमण से 2 और लोगों की मौत, संक्रमण के 457 नए मामले आए सामने

कोरोना वायरस (फाइल फोटो)

Highlightsस्वास्थ्य विभाग की रविवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दो और संक्रमितों की मौत हो गयी है।झारखंड में कोरोना संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 पहुंच गयी है।झारखंड राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 457 नये मामले सामने आए हैं।

रांची: झारखंड में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस संक्रमण से दो और व्यक्तियों की मौत हो गयी और इसके साथ ही राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की कुल संख्या बढ़कर 85 हो गयी है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटे में संक्रमण के 457 नये मामले सामने आये हैं, जिन्हें मिलाकर राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 8,349 हो गयी है।

इस बीच, रिम्स में भर्ती राजद प्रमुख लालू यादव की कोरोना वायरस संबंधी जांच रिपोर्ट में वह संक्रमित नहीं पाए गए हैं। स्वास्थ्य विभाग की रविवार देर रात्रि जारी रिपोर्ट के अनुसार राज्य में दो और संक्रमितों की मौत हो गयी, जिसे मिलाकर राज्य में इस संक्रमण से मरने वालों की संख्या बढ़कर 85 पहुंच गयी है।

रिम्स की रविवार को जारी रिपोर्ट के अनुसार यादव की जांच रिपोर्ट में उनके संक्रमित नहीं होने की पुष्टि हुई है। रिम्स प्रशासन ने यादव की तीन दिनों बाद फिर से जांच कराने का फैसला किया है। उनके वार्ड के समीप तैनात तीन सेवादार संक्रमित पाए गए हैं।

राज्य में संक्रमण के पिछले 24 घंटे में 457 नये मामले सामने आए हैं, जिन्हें मिलाकर अब राज्य में संक्रमितों की कुल संख्या 8,349 हो गयी है। राज्य के 8,349 संक्रमितों में से 3,704 लोग अब तक ठीक होकर अपने घर लौट चुके हैं।

इसके अलावा 4,560 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न अस्पतालों में जारी है, जबकि 85 अन्य की मौत हो चुकी है। पिछले 24 घंटे में राज्य में कुल 5,339 नमूनों की जांच की गई, जिनमें 457 नमूने संक्रमित पाये गये। 

Web Title: 2 more deaths due to corona infection in Jharkhand, 457 new cases of infection came out

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे