''दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और प्रमुख कर्मियों के लिये टीकों का 2-3 दिन का भंडार"

By भाषा | Updated: May 13, 2021 19:06 IST2021-05-13T19:06:10+5:302021-05-13T19:06:10+5:30

"2-3 day stock of vaccines for people over 45 years of age and key personnel in Delhi" | ''दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और प्रमुख कर्मियों के लिये टीकों का 2-3 दिन का भंडार"

''दिल्ली में 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों और प्रमुख कर्मियों के लिये टीकों का 2-3 दिन का भंडार"

नयी दिल्ली, 13 मई आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली में 45 साल से अधिक आयु के लोगों और प्रमुख कर्मियों के लिये कोरोना वायरस रोधी टीकों का दो-तीन दिन का भंडार बचा है।

उन्होंने कहा कि 18 से 44 साल के लोगों के लिये राजधानी में कोविडशील्ड टीकों की आठ दिन की खुराक उपलब्ध है।

आतिशी ने कहा, ''दिल्ली में 45 साल से अधिक आयु के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और अग्रिम मोर्चे पर तैनात कर्मियों के लिये कोवैक्सीन टीकों का तीन दिन और कोविशील्ड टीकों का दो दिन का भंडार बचा है। हम इस श्रेणी के लोगों के लिये सरकार से और अधिक खुराकें उपलब्ध कराने का अनुरोध करते हैं।''

उन्होंने कहा कि दिल्ली को 45 वर्ष से अधिक आयु के लोगों, स्वास्थ्यकर्मियों और अग्रिम मोर्चे के कर्मियों के लिये अब तक 43.20 लाख खुराकें मिली हैं। इनमें से 40.29 लाख खुराकों का इस्तेमाल किया जा चुका है।

दिल्ली में 18 साल से अधिक आयु के लिये कोवैक्सीन टीकों का भंडार पहले ही खत्म हो चुका है। लिहाजा भारत बायोटेक द्वारा बनाया गया यह टीका लगा रहे अधिकतर टीकाकरण केन्द्र अगले आदेश तक अस्थायी रूप से बंद हैं।

आतिशी ने कहा कि दिल्ली में बुधवार को 74,448 लोगों को टीके लगाए गए।

उन्होंने कहा, ''चिकित्सालयों में बुधवार और शुक्रवार को बच्चों का नियमित टीकाकरण किया जाता है। लिहाजा 12 मई को टीकाकरण केन्द्रों की संख्या कम थी। ''

बुलेटिन के अनुसार 16 जनवरी को टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से दिल्ली में विभिन्न श्रेणियों के 41.64 लाख लाभार्थियों को टीके लगाए जा चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: "2-3 day stock of vaccines for people over 45 years of age and key personnel in Delhi"

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे