दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 19,953 नये मामले, 338 मरीजों की मौत

By भाषा | Published: May 5, 2021 11:17 AM2021-05-05T11:17:38+5:302021-05-05T11:17:38+5:30

19,953 new cases of corona in one day in Delhi, 338 patients died | दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 19,953 नये मामले, 338 मरीजों की मौत

दिल्ली में एक दिन में कोरोना के 19,953 नये मामले, 338 मरीजों की मौत

नयी दिल्ली, पांच मई कोरोना वायरस संक्रमण की भयावह लहर का सामना कर रही राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटों के दौरान संक्रमण के 19,953 नये मामले सामने आये हैं जबकि इस महामारी से 338 लोगों की मौत हो गयी।

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार सुबह बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी। स्वास्थ्य विभाग मंगलवार रात को नियमित आंकड़े जारी नहीं कर सका था ।

लगातार दूसरे दिन कोरोना वायरस के नये मामलों की संख्या 20 हजार से कम रही है। इससे पहले सोमवार को दिल्ली में कोविड-19 के 18,043 नये मामले सामने आये थे जो कि 15 अप्रैल को एक दिन में आए 16,699 नये मामलों के बाद सबसे कम हैं।

राजधानी में रविवार को कोरोना वायरस के संक्रमण के 20,394, शनिवार को 25,219, शुक्रवार को 27,047, बृहस्पतिवार को 24,235, बुधवार को 25,986, मंगलवार को 24,149 और पिछले सोमवार को कोरोना संक्रमण के 20,201 नये मामले सामने आये थे। राजधानी में कोरोना संक्रमण की दर भी 30 प्रतिशत से नीचे आकर 26.73 प्रतिशत हो गयी है।

सरकारी आंकड़ों के मुताबिक सोमवार को संक्रमण की दर 29.56 प्रतिशत थी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को कोरोना संक्रमण की दर बढ़कर 36.2 प्रतिशत हो गयी थी।

दिल्ली में कोविड-19 के कारण सोमवार को एक दिन में सर्वाधिक 448 मरीजों की मौत हुई थी।

दिल्ली में अब तक कोरोना के 12,32,942 मामलों की पुष्टि हो चुकी है जिसमें से 11.24 लाख लोग इस जानलेवा वायरस को मात देकर स्वस्थ हो चुके हैं जबकि इस महामारी के कारण 17,752 लोगों की मौत हो चुकी है।

राजधानी में इस समय कोरोना वायरस के 90,419 उपचाराधीन मरीज हैं।

कोविड-19 के लिए विभिन्न अस्पतालों में आरक्षित 21317 बिस्तरों में से केवल 1462 ही खाली हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 19,953 new cases of corona in one day in Delhi, 338 patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे