IPS आरके विश्वकर्मा नियुक्त हुए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी, 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के हैं अधिकारी

By रुस्तम राणा | Published: March 31, 2023 06:05 PM2023-03-31T18:05:58+5:302023-03-31T18:30:04+5:30

यह घोषणा विश्वकर्मा की सेवानिवृत्ति से ठीक दो महीने पहले की गई है। वह मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं।

1988 IPS officer, RK Vishwakarma appointed part-time DGP in UP | IPS आरके विश्वकर्मा नियुक्त हुए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी, 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के हैं अधिकारी

IPS आरके विश्वकर्मा नियुक्त हुए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी, 1988 बैच के भारतीय पुलिस सेवा के हैं अधिकारी

लखनऊ:उत्तर प्रदेश सरकार ने शुक्रवार को भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी राज कुमार विश्वकर्मा को राज्य में कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) नियुक्त किया है। आरके विश्वकर्मा 1988 बैच के आईपीएस अधिकारी हैं और उन्हें डीजीपी के पद पर स्थायी नियुक्ति नहीं होने तक डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।

डीजीपी आदेश पत्र में लिखा गया है कि राजकुमार विश्ववर्मा को उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती और प्रोन्नति बोर्ड के अध्यक्ष और EOW की  जिम्मेदारी के साथ-साथ अतिरिक्त प्रभार के लिए उत्तर प्रदेश के कार्यवाहक डीजीपी की जिम्मेदारी सौंपी जा रही है और स्थायी नियुक्ति होने तक आप इस पद पर रहेंगे। इसके अलावा पत्र में लिखा गया है कि इसके लिए आपको कोई अतिरिक्त वेतन या भत्ता प्रदान नहीं किया जाएगा।

विश्वकर्मा के शुक्रवार से ही कार्यभार संभालने की उम्मीद है। विशेष रूप से, यह घोषणा विश्वकर्मा की सेवानिवृत्ति से ठीक दो महीने पहले की गई है। वह मुकुल गोयल के बाद दूसरे सबसे वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी हैं। वर्तमान में वह डीजी, पुलिस भर्ती बोर्ड के पद पर तैनात हैं। उनकी गिनती तेज तर्रार आईपीएस अधिकारियों में की जाती है। इसके साथ ही उनकी छवि भी साफ-सुथरी है। मूलरूप से जॉनपुर के रहने वाले आईपीएस अधिकारी अखिलेश सरकार में आईजी कानून व्यवस्था के पद की जिम्मेदारी भी संभाल चुके हैं। 

डीएस चौहान के सेवानिवृत होने के बाद अब आरके विश्वकर्मा को प्रदेश का कार्यवाहक डीजीपी चुना गया है। 12 मई 2022 को कार्यभार ग्रहण करने वाले डीजीपी डीएस चौहान का कार्यकाल आज पूरा हो रहा है, जिसके चलते विश्वकर्मा को यह जिम्मेदारी दी गई है। वे अन्य जिम्मेदारियों के साथ अब इस जिम्मेदारी को भी संभालेंगे। 

Web Title: 1988 IPS officer, RK Vishwakarma appointed part-time DGP in UP

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे