झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

By भाषा | Updated: December 27, 2020 19:52 IST2020-12-27T19:52:33+5:302020-12-27T19:52:33+5:30

192 new cases of corona infection in Jharkhand, two patients died | झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

झारखंड में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए, दो मरीजों की मौत

रांची, 27 दिसंबर झारखंड में पिछले 24 घंटों में कोरोना संक्रमण के 192 नए मामले सामने आए जबकि इस दौरान दो और मरीजों की इस जानलेवा महामारी से मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से रविवार को जारी रिपोर्ट के मुताबिक नए मामलों के सामने आने के बाद प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 1,14,146 हो गई जबकि दो और मरीजों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या बढ़कर 1018 हो गई है।

रिपोर्ट के अनुसार राज्य में अब तक कुल 1,11,530 मरीज संक्रमण मुक्त होकर अपने घर जा चुके हैं। इसके मुताबिक फिलहाल 1,598 अन्य संक्रमितों का इलाज विभिन्न

अस्पतालों में चल रहा है।

पिछले 24 घंटों में इस महामारी से जान गंवाने वाले मरीजों में से एक रांची और एक लातेहार से था।

रिपोर्ट में बताया गया कि रविवार को कुल 14,985 नमूनों की जांच की गयी जिनमें से 192 संक्रमित पाये गये। इनमें रांची में 75, पूर्वी सिंहभूम में 45 और धनबाद में 15 लोग संक्रमित पाये गये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 192 new cases of corona infection in Jharkhand, two patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे