तेलंगाना में सामने आये कोविड-19 के 1,914 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

By भाषा | Published: April 7, 2021 08:19 PM2021-04-07T20:19:08+5:302021-04-07T20:19:08+5:30

1,914 new cases of Kovid-19 reported in Telangana, five patients died | तेलंगाना में सामने आये कोविड-19 के 1,914 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

तेलंगाना में सामने आये कोविड-19 के 1,914 नए मामले, पांच मरीजों की मौत

हैदराबाद, सात अप्रैल तेलंगाना में बुधवार को इस साल एक दिन में कोविड-19 के सर्वाधिक 1,914 नए मरीज सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 3,16,649 हो गए। साथ ही, पांच लोगों की संक्रमण से मौत हो के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,734 हो गई।

राज्य सरकार ने छह अप्रैल की रात आठ बजे तक के आंकड़ों के साथ स्वास्थ्य बुलेटिन जारी कर बताया कि सबसे अधिक 393 नए मामले ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम (जीएचएमसी) में सामने आए, जबकि मेडचल मल्काजगिरि जिले में 205 और निजामबाद में 179 नए मामले सामने आए।

बुलेटिन के अनुसार, 285 और लोगों के ठीक होने के बाद, राज्य में संक्रमण मुक्त हुए लोगों की संख्या बढ़कर 3,03,298 हो गई। राज्य में 11,617 लोगों का अभी कोरोना वायरस संक्रमण का इलाज चल रहा है।

आंकड़ों के अनुसार,मंगलवार को 74,274 नमूनों की जांच की गयी थी। राज्य में अबतक कुल 1.05 करोड़ से अधिक नमूनों की कोविड-19 संबंधी जांच की गई है। फिलहाल प्रदेश में प्रति दस लाख जनसंख्या पर 2.84 लाख नमूनों की जांच की जा रही है।

राज्य में मरीजों के ठीक होने की दर 95.78 प्रतिशत और कोविड-19 से मृत्यु दर 0.54 प्रतिशत है।

एक अन्य प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, राज्य में अभी तक 13.37 लाख से अधिक लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की पहली खुराक और 2.70 लाख से अधिक लोगों को टीके की दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री इतेला राजेंद्र ने संवाददताओं से कहा कि वैसे तो राज्य में मामलों में काफी वृद्धि नजर आयी है लेकिन ज्यादातर मरीज बिना कोविड के लक्षण वाले हैं।

उन्होंने कहा कि राज्य में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समेत मेडिकल सुवधाएं अन्य बीमारियों के साथ साथ इस वायरस का इलाज करने के लिए पर्याप्त हैं।

उन्होंने कहा कि अब ऑक्सीजन सुविधाओं वाले 11000 बेड तैयार किये जा रहे हैं और यदि जरूरत हुई तो अतिरिक्त कर्मियों का इंतजाम किया जाएगा।

मंत्री ने कहा कि लॉकडाउन या कर्फ्यू की गुंजाइश नहीं है और टीकाकरण कार्यक्रम तेज किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 1,914 new cases of Kovid-19 reported in Telangana, five patients died

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे