कोरोना पर आज देश को संबोधित करेंगे PM मोदी
कोरोना वायरस के कारण संक्रमित लोगों की संख्या भारत में लगातार बढ़ती जा रही है। इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज 19 मार्च को देश को संबोधित करने वाले हैं। इस दौरान पीएम मोदी कोरोना वायरस के कारण बने हालात और इससे निपटने के लिए उठाए गए कदमों, सरकार की तैयारियों को लेकर बात कर सकते हैं।
वहीं पीएम मोदी कोविड-19 से संबंधित मुद्दों और इससे निपटने के प्रयासों के बारे में बात करेंगे। पीएम मोदी का यह संबोधन आज रात 8 बजे होगा। इससे पहले पीएम मोदी ने तेजी से बढ़ते कोरोना वायरस से उपजे हालात की समीक्षा के लिए उच्च स्तरीय बैठक की।
मध्यप्रदेश में मचे सियासी घमासान के बीच आज सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
मध्य प्रदेश में सत्ता के लिए पिछले कई दिनों से सियासी ड्रामा चल रहा है। इस बीच आज एक बार फिर से सुप्रीम कोर्ट में इस मामले की सुनवाई होनी है। बुधवार को शिवराज सिंह चौहान की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले की सुनवाई की। इस दौरान जमकर बहस हुई। दोनों पक्षों की दलीलें सुनने के बाद सुप्रीम कोर्ट ने विधानसभा स्पीकर पर भी सवाल दागे। शीर्ष कोर्ट ने पूछा कि आखिर विधायकों के इस्तीफों को अभी तक स्वीकार क्यों नहीं किया गया? बीजेपी नेता शिवराज सिंह चौहान ने अदालत में गुहार लगाकर कमलनाथ सरकार का बहुमत परीक्षण जल्द करवाने की मांग की है। दूसरी ओर मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री कमलनाथ और राज्यपाल लालजी टंडन के बीच चिट्ठियों का आदान-प्रदान जारी है।
निर्भया मामले में दोषी की याचिका पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आजनिर्भया मामले में अब नया मोड़ आ गया है। सुप्रीम कोर्ट निर्भया के दोषी पवन गुप्ता की क्यूरेटिव पिटीशन पर आज इन चैंबर सुनवाई करने को तैयार हो गया है। सुप्रीम कोर्ट में पवन की याचिका पर गुरुवार को सुबह 10.25 मिनट पर सुनवाई होगी। सर्वोच्च न्यायालय के छह जज इन चैंबर सुनवाई करेंगे।
दोषी पवन गुप्ता ने अपनी क्यूरेटिव पिटीशन में दलील दी है कि जब अपराध हुआ, उस समय वह नाबालिग था। वहीं, दोषियों के वकील ए. पी. सिंह ने फांसी पर रोक लगाने के लिए दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट का रुख किया है। एडवोकेट ए. पी. सिंह ने दलील की कि दोषी पवन गुप्ता ने सुप्रीम कोर्ट मे क्यूरेटिव पिटीशन दाखिल की है, जबकि दोषी अक्षय सिंह ने दया याचिका लगाई है।
YES Bank से जुड़े एक मामले में आज ED के सामने पेश हो सकते हैं अनिल अंबानी और सुभाष चंद्रा
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने रिलायंस ग्रुप के चेयरमैन अनिल अंबानी को मनी लॉन्ड्रिंग मामले में गुरुवार (19 मार्च) को पेश होने के लिए फ्रेश समन जारी किया था। इसके बाद संभावना है कि आज पेशी के बाद इनलोगों से ईडी पूछताछ कर सकती है। अनिल अंबानी के अलावा एस्सेल समूह के सुभाष चंद्रा, जेट एयरवेज के पूर्व अध्यक्ष नरेश गोयल और DHFLके प्रवर्तक कपिल वधावन को भी समन जारी किया गया है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने इनको येस बैंक (Yes Bank) के संस्थापक राणा कपूर द्वारा दिए गए बुरे ऋण के संबंध में है।
मुंबई की विशेष अदालत ने धन शोधन के आरोप में गिरफ्तार यस बैंक के सह-संस्थापक राणा कपूर की प्रवर्तन निदेशालय को दी गई हिरासत अवधि सोमवार को 20 मार्च तक के लिए बढ़ा दी थीं। निजी क्षेत्र के बैंक के प्रबंध निदेशक और सीईओ को ईडी ने आठ मार्च को धन शोधन निषेध कानून के तहत गिरफ्तार किया क्योंकि वह कथित रूप से यस बैंक से जुड़े संकट की जांच में सहयोग नहीं कर रहे थे।