जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले
By भाषा | Updated: December 11, 2021 23:33 IST2021-12-11T23:33:53+5:302021-12-11T23:33:53+5:30

जम्मू कश्मीर में कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले
श्रीनगर, 11 दिसंबर जम्मू-कश्मीर में शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 182 नए मामले सामने आए, जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,38,745 हो गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से एक और व्यक्ति की मौत हुई है।
अधिकारियों के अनुसार, नए मामलों में से 33 जम्मू संभाग से और 149 कश्मीर संभाग से हैं। श्रीनगर जिले में सबसे अधिक 66 मामले दर्ज किए गए, इसके बाद कुपवाड़ा जिले से 26 मामले दर्ज किए गए।
उन्होंने कहा कि केंद्र शासित प्रदेश में 1,595 उपचाराधीन मामले हैं, जबकि ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 3,32,659 है। अधिकारियों ने बताया कि महामारी के कारण मरने वालों की संख्या 4,491 है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।