आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,747 नये मामले, 14 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: July 23, 2021 18:50 IST2021-07-23T18:50:53+5:302021-07-23T18:50:53+5:30

आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के 1,747 नये मामले, 14 मरीजों की मौत
अमरावती, 23 जुलाई आंध्र प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 के 1,747 नये मामले सामने आने के साथ कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 19.50 लाख हो गयी। वहीं, संक्रमण से 14 और मरीजों की मौत होने से मृतकों की तादाद 13,223 पर पहुंच गयी। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने एक बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी।
बुलेटिन के मुताबिक बीते 24 घंटे में कोविड-19 के 2,365 मरीज संक्रमण मुक्त भी हुए, जिससे राज्य में इस जानलेवा वायरस के संक्रमण को मात देने वालों की संख्या बढ़कर 19,14,177 हो गयी।
आंध्र प्रदेश में कोविड-19 के उपचाराधीन मरीजों की संख्या 22,939 है। संक्रमण के नये मामलों में चित्तूर जिले में सर्वाधिक 293 नये मरीज मिले। इसके बाद एसपीएस नेल्लोर में 239, पूर्वी गोदावरी में 234, प्रकाशम में 223, पश्चिम गोदावरी में 215, कृष्णा में 127 और विशाखापत्तनम में कोरोना वायरस संक्रमण के 109 नये मामले सामने आए।
चित्तूर जिले में कोविड-19 के सर्वाधिक चार मरीजों की मौत हुईं। गुंटूर में तीन मरीजों की जान गई, कृष्णा और एसपीएस नेल्लोर में दो-दो जबकि पूर्वी गोदावरी, प्रकाशम और विशाखापत्तनम जिले में एक-एक मरीज की मौत हुई।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।