भोपाल, दो अगस्त मध्य प्रदेश में सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के 17 नए मामले सामने आए। राज्य में अभी तक कुल 7,91,862 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है।
प्रदेश में पिछले 24 घंटे में किसी भी व्यक्ति की मौत संक्रमण से नहीं हुई है। राज्य में अभी तक कोविड-19 से 10,513 लोगों के मरने की पुष्टि हुई है। फिलहाल केवल 132 लोगों का कोविड का इलाज चल रहा है।
मध्य प्रदेश स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में संक्रमित हुए कुल 7,91,862 लोगों में से अभी तक कुल 7,81,217 मरीज स्वस्थ हो गये हैं।
अधिकारी ने बताया कि प्रदेश में सोमवार को 7,33,137 लोगों को कोरोना रोधी टीके लगाए गये। इसी के साथ प्रदेश में अब तक 3,29,36,565 लोगों को कोरोना रोधी टीके लग चुके हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।