17 उड़न दस्ते वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखेंगे : आयोग ने उच्चतम न्यायालय से कहा

By भाषा | Updated: December 3, 2021 17:50 IST2021-12-03T17:50:42+5:302021-12-03T17:50:42+5:30

17 flying squads will keep a watch on air polluters: Commission tells Supreme Court | 17 उड़न दस्ते वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखेंगे : आयोग ने उच्चतम न्यायालय से कहा

17 उड़न दस्ते वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखेंगे : आयोग ने उच्चतम न्यायालय से कहा

नयी दिल्ली, तीन दिसंबर वायु गुणवत्ता प्रबंधन (एक्यूएम) आयोग ने उच्चतम न्यायालय से कहा है कि राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र और आसपास के इलाकों में ‘प्रवर्तन कार्यबल’ और 17 उड़न दस्तों का गठन किया गया है ताकि वायु प्रदूषण फैलाने वालों पर नजर रखी जा सके।

एक्यूएम के लिए आयोग के निदेशक की तरफ से दायर हलफनामा में कहा गया है कि अगले 24 घंटे में इन उड़न दस्तों की संख्या बढ़ाकर 40 की जाएगी और ये सीधे पांच सदस्यीय प्रवर्तन कार्य बल को रिपोर्ट करेंगे।

आयोग के निदेशक ने कहा, ‘‘आयोग ने अपनी वैधानिक शक्तियों का प्रयोग करते हुए पांच सदस्यीय ‘प्रवर्तन कार्यबल’ का गठन किया है। 17 उड़न दस्ते बनाए गए हैं जो सीधे आयोग के ‘प्रवर्तन कार्यबल’ को रिपोर्ट करेंगे जो उल्लंघन करने वाले व्यक्तियों/संस्थाओं के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई करेगा एवं एहतियाती उपाय बरतेगा।’’

वायु प्रदूषण पर एक याचिका के जवाब में हलफनामा दायर किया गया है। इसमें कहा गया है कि उड़न दस्तों ने काम करना शुरू कर दिया है और 25 स्थलों पर औचक निरीक्षण किया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 17 flying squads will keep a watch on air polluters: Commission tells Supreme Court

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे