छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1632 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: December 13, 2020 00:45 IST2020-12-13T00:45:52+5:302020-12-13T00:45:52+5:30

छत्तीसगढ़ में कोविड-19 के 1632 नए मामले, 12 मरीजों की मौत
रायपुर, 12 दिसंबर छत्तीसगढ़ में शनिवार को कोविड-19 के 1632 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या 2,55,761 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि राज्य में शनिवार को 99 लोगों को संक्रमण मुक्त होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दी गई। पिछले 24 घंटे के दौरान कोरोना वायरस संक्रमित 12 और लोगों की मौत हो गयी। राज्य में संक्रमण से अब तक 3084 लोगों की मौत हुई है।
रायपुर जिले से 253, दुर्ग से 103, राजनांदगांव से 110, बालोद से 75, बेमेतरा से 28, धमतरी से 63, बलौदाबाजार से 71, महासमुंद से 95, मामले आए।
अधिकारियों ने बताया कि छत्तीसगढ़ में 2,34,037 मरीज इलाज के बाद संक्रमण मुक्त हुए हैं जबकि 18,640 मरीज उपचाराधीन हैं।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।