तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले आए सामने

By भाषा | Updated: January 31, 2021 11:40 IST2021-01-31T11:40:45+5:302021-01-31T11:40:45+5:30

163 new cases of Kovid-19 revealed in Telangana | तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले आए सामने

तेलंगाना में कोविड-19 के 163 नए मामले आए सामने

हैदराबाद, 31 जनवरी तेलंगाना में लगातार आठवें दिन कोविड-19 के नए मामले 200 से कम रहे।

राज्य में संक्रमण के 163 नए मामले सामने आने के बाद संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 2.94 लाख हो गई।

वहीं, एक और व्यक्ति की मौत के बाद मृतकों की संख्या बढ़कर 1,599 हो गई। राज्य सरकार ने रविवार को यह जानकारी दी।

राज्य सरकार ने एक बुलेटिन में बताया कि शनिवार रात आठ बजे तक 163 नए मामले सामने आए, जिनमें से ग्रेटर हैदराबाद नगर निगम में सबसे ज्यादा 28 मामले सामने आए। वहीं रंगारेड्डी जिले में 11 और मामले सामने आए हैं।

राज्य में कुल संक्रमितों की संख्या 2,94,469 है, जिनमें से अब तक 2,90,630 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

राज्य में मृत्यु दर 0.54 फीसदी तथा लोगों के स्वस्थ होने की दर 98.69 फीसदी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 163 new cases of Kovid-19 revealed in Telangana

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे