महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी

By भाषा | Updated: February 1, 2021 17:17 IST2021-02-01T17:17:36+5:302021-02-01T17:17:36+5:30

16% increase in budget of Ministry of Women and Child Development | महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी

नयी दिल्ली, एक फरवरी केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के बजट में अगले वित्त वर्ष के लिए 16.31 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पेश 2021-22 के बजट में मंत्रालय के ‘सक्षम आंगनवाड़ी’ कार्यक्रम के लिए 24,435 करोड़ रुपये और मिशन पोषण 2.0 के लिए 20,105 करोड़ रुपये देने का प्रस्ताव दिया गया है।

मिशन 2.0 ‘एकीकृत बाल विकास सेवा’ (आईसीडीएस), आंगनवाड़ी सेवाओं, पोषण अभियान तथा कुछ अन्य योजनाओं को मिलाकर बनी योजना है।

महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के लिए तय बजट में 16 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। वित्त वर्ष में मंत्रालय के लिए 30,007.09 करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया था जिसे संशोधित करके 21,008.31 करोड़ कर दिया गया था।

सामाजिक सेवा क्षेत्र के लिए कुल राशि को 2411.80 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 3,575.96 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 16% increase in budget of Ministry of Women and Child Development

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे