गुजरात में कोविड-19 के 1502 नए मामले, 20 मरीजों की मौत
By भाषा | Updated: November 30, 2020 20:31 IST2020-11-30T20:31:46+5:302020-11-30T20:31:46+5:30

गुजरात में कोविड-19 के 1502 नए मामले, 20 मरीजों की मौत
अहमदाबाद, 30 नवंबर गुजरात में सोमवार को कोविड-19 के 1502 नए मामले आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,09,780 हो गयी।
स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण से 20 और मरीजों की मौत से मृतकों की संख्या बढ़कर 3989 पर पहुंच गयी।
विभाग ने बताया कि स्वस्थ होने के बाद 1401 और मरीजों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गयी। राज्य में अब तक 1,90,820 लोग ठीक हो चुके हैं ।
विज्ञप्ति में बताया गया कि राज्य में कोविड-19 के ठीक होने की दर 90.96 प्रतिशत है । पिछले 24 घंटे में 69,875 नमूनों की जांच के साथ अब तक 78,25,615 जांच हो चुकी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।