पंजाब में कोविड-19 से 15 और मौतें, 527 नए मामले आए
By भाषा | Updated: November 4, 2020 20:54 IST2020-11-04T20:54:22+5:302020-11-04T20:54:22+5:30

पंजाब में कोविड-19 से 15 और मौतें, 527 नए मामले आए
चंडीगढ़, चार नवंबर पंजाब में बुधवार को कोरोना वायरस संक्रमण के कारण 14 और मरीजों मौत हो गई, जिससे राज्य में मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,259 हो गई है, जबकि संक्रमण के 527 नए मामले सामने आने से राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,35,313 हो गई।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन के अनुसार,लुधियाना में तीन, पठानकोट, रुपनगर और संगरुर में दो-दो, फजिल्का, कपूरथला, मुक्तसर, पटियाला और तरनतारन में एक-एक मौत हुई।
बुलेटिन में कहा गया कि राज्य में अब 4,471 मरीजों का इलाज चल रहा है।
संक्रमण से उबरने के बाद कुल 268 रोगियों को छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में अब तक ठीक हुए लोगों की संख्या बढ़कर 1,26,583 तक पहुंच गई।