इस गांव में मिला दुर्लभ किंग कोबरा, 15 फीट लंबे सांप को देख थम गईं सबकी सांसें, देखें.. वन अधिकारियों ने कैसे पकड़ा

By गुणातीत ओझा | Published: May 26, 2020 11:56 AM2020-05-26T11:56:15+5:302020-05-26T11:56:15+5:30

किंग कोबरा का नाम सुनते ही शरीर कौंध सी जाती है। अगर कहा जाए कि किंग कोबरा की लंबाई 15 फिट होती है तो आपको यकीन करना मुश्किल होगा। लेकिन यह सच है कि किंग कोबरा की लंबाई अन्य प्रजाति के सांपों से ज्यादा होती है।

15 ft king cobra rescued by forest dept in visakhapatnam andhra pradesh | इस गांव में मिला दुर्लभ किंग कोबरा, 15 फीट लंबे सांप को देख थम गईं सबकी सांसें, देखें.. वन अधिकारियों ने कैसे पकड़ा

विशाखापट्टनम में दिखा 15 फीट लंबा किंग कोबरा सांप।

Highlightsआंध्रप्रदेश के तमड़ापल्ली गांव में 15 फीट लंबे किंग कोबरा सांप को देख चौंक गए गांव वालेवन अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले उन लोगों ने हजारों सांप पकड़े हैं, लेकिन इतना लंबा किंग कोबरा सांप पहली बार देखा।

विशाखापट्टनम। किंग कोबरा का नाम सुनते ही शरीर कौंध सी जाती है। अगर कहा जाए कि किंग कोबरा की लंबाई 15 फिट होती है तो आपको यकीन करना मुश्किल होगा। लेकिन यह सच है कि किंग कोबरा की लंबाई अन्य प्रजाति के सांपों से ज्यादा होती है। आंध्रप्रदेश के तमड़ापल्ली गांव में एक ऐसा ही सांप देखने को मिला है। 15 फीट लंबे कोबरा को देख खौफजदा गांव वालों ने इस बात की जानकारी वन विभाग के अधिकारियों को दी तो वे भी चौंक गए।

वन विभाग के अधिकारियों के मुताबिक सोमवार को आंध्रप्रदेश में विशाखापट्टनम जिले के गांव तमन्नापल्ली के ग्रामीणों ने एक किंग कोबरा देखा। जानकारी मिलते ही वन विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों की सहायता से किंग कोबरा को पकड़ कर चेरुकुपल्ली के जंगलों में छोड़ दिया। वन अधिकारियों ने बताया कि इससे पहले उन लोगों ने हजारों सांप पकड़े हैं, लेकिन इतना लंबा किंग कोबरा सांप पहली बार देखा। यह एक दुर्लभ प्रजाति का किंग कोबरा है, जो बहुत ही कम जगह पर जंगलों में पाया जाता है। उन्होंने बताया की पिछले 5 सालों में इस प्रजाति के कोबरा सांप को पकड़े जाने की घटनाएं चार से पांच ही सुनने को मिली हैं।

बताते चलें कि दुनिया भर में कोबरा की जो प्रजातियां पाई जाती है उनमें ज्यादातर नर प्रजाति के कोबरा की लंबाई 10 से 13 फीट तक होती है। हालांकि अभी तक जो सबसे लंबा किंग कोबरा देखा गया है उसकी लंबाई 19.2 फुट थी। किंग कोबरा जमीन पर 6 फिट की लंबाई तक खड़ा होने की क्षमता रखता है। किंग कोबरा का बच्चा इतना खतरनाक होता है कि वह किसी भी इंसान की आंख में आंख डालकर उसकी आंखों में जहर की पिचकारी मारने की क्षमता रखता है। बताया जाता है कि दुर्लभ प्रजाति के ये किंग कोबरा दक्षिण भारत के जंगलों में ज्यादातर पाए जाते हैं। इसके अलावा पाकिस्तान, बांग्लादेश नेपाल और भूटान में भी किंग कोबरा पाए जाते हैं।

Web Title: 15 ft king cobra rescued by forest dept in visakhapatnam andhra pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे