बिहार: मुंगेर की एक सरकारी स्कूल में एक साथ 15 बच्चे हुए है बीमार, कृमिनाशक गोलियां के कारण छात्रों की बिगड़ी हालत

By आजाद खान | Published: April 22, 2022 03:38 PM2022-04-22T15:38:54+5:302022-04-22T15:43:00+5:30

जानकारी के अनुसार, केवल 15 बच्चे ही बीमार पड़े हैं, लेकिन मीडिया रिपोर्ट ने यह बताया है कि करीब 50 बच्चों के बीमार पड़ने की बात सामने आई है।

15 children fallen ill government school Munger students condition deteriorated due to anthelmintic pills bihar news | बिहार: मुंगेर की एक सरकारी स्कूल में एक साथ 15 बच्चे हुए है बीमार, कृमिनाशक गोलियां के कारण छात्रों की बिगड़ी हालत

बिहार: मुंगेर की एक सरकारी स्कूल में एक साथ 15 बच्चे हुए है बीमार, कृमिनाशक गोलियां के कारण छात्रों की बिगड़ी हालत

Highlightsबिहार के मुंगेर में 15 बच्चों के एक साथ बीमार पड़ने की बात सामने आ रही है। जानकारी के मुताबिक, एक दवा खाने के बाद यह घटना घटी है। फिलहाल सभी बच्चे खतरे से बाहर हैं।

पटना: बिहार के मुंगेर के घोरघाट में एक दवा के खाने के बाद सरकारी स्कूल के करीब 15 बच्चे एक साथ बीमार पड़ गए हैं। इसके बाद उन्हे पास के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यह घटना 
मुंगेर जिले के घोरघाट के शाह जुबैर मिडिल स्कूल की है जहां पर स्कूल के बच्चों को कृमिनाशक गोलियां खिलाई जा रही थी जिसके बाद यह घटना घटी है। समाचार एजेंसी एएनआई के अनुसार, इस दवा को खाने के बाद 15 बच्चे बीमार पड़े है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट यह कहती है कि कम से कम 50 बच्चे बीमार हुए हैं। घटना की खबर मिलते ही बच्चों के माता पिता स्कूल पहुंचे थे. 

क्या है पूरा मामला

जानकारी के अनुसार, शुक्रवार को मुंगेर जिले में कृमि दिवस मनाया जा रहा था जहां पर जिले के सभी स्कूलों में बच्चों को एल्बेंडाजोल की दवा खिलाई जा रही थी। इसके तहत शाह जुबैर मिडिल स्कूल में भी बच्चों दवा खिलाया गया जिसके खाने के बाद 15 बच्चों की हालत बिगड़ गई थी और वे बेहोश हो गए थे। इस खबर के फैलने के बाद स्कूल में अफरा-तफरी मंच गई थी। इसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और अब उनकी हालत ठीक है। वे अभी भी अस्पताल में भर्ती है और उनका वहां इलाज चल रहा है। 

मामले में बोलते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य ने बताया, “करीब 15 बच्चे अस्पताल में भर्ती हुए हैं। बिहार सरकार की ओर से ये योजना चल रही थी। अभी कारण की असल वजह नहीं पता चली है। बच्चों को कोई गंभीर परेशानी नहीं है।”

दवा को सही से नहीं देने पर घटना घटी

इस पर बोलते हुए मुंगेर के सिविल सर्जन डॉ. आनंद शंकर शरण सिंह ने कहा कि बच्चों को सही से दवा नहीं दी गई थी। उन्होंने बताया कि एल्बेंडाजोल की दवा खाली पेट नहीं दी जाती है। लेकिन इस स्कूल के बच्चों को खाले पेट दवा दी गई थी इसलिए यह घटना घटी है। सिंह ने बताया कि मिड-डे मील के बाद बच्चों को उल्टी की दवा के साथ कृमि की दवा देनी चाहिए, लेकिन ऐसा न करके उन्हें खाली पेट ही दवा दी गई जिसके कारण वे बीमार पड़ गए। 

Web Title: 15 children fallen ill government school Munger students condition deteriorated due to anthelmintic pills bihar news

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे