दिल्ली में कोरोना वायरस के 148 नए मामले
By भाषा | Updated: January 25, 2021 20:58 IST2021-01-25T20:58:08+5:302021-01-25T20:58:08+5:30

दिल्ली में कोरोना वायरस के 148 नए मामले
नयी दिल्ली, 25 जनवरी राष्ट्रीय राजधानी में सोमवार को कोरोना वायरस के 148 नए मामलों की पुष्टि हुई जो नौ महीनों में सबसे कम हैं।
वहीं नमूनों के संक्रमित पाए जाने की दर 0.31 प्रतिशत है।
जनवरी में यह चौथी बार है कि दैनिक आधार पर रिपोर्ट होने वाले मामलों की संख्या 200 से कम है।
अधिकारियों ने बताया कि राष्ट्रीय राजधानी में कुल मामले 6,34,072 हो गए हैं तथा पांच और संक्रमितों की मौत के बाद मृतक संख्या 10,813 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य विभाग के बुलेटिन में बताया गया है कि सोमवार को संक्रमण का उपचार करा रहे मरीजों की संख्या 1694 रही।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।