महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, 10 मार्च के बाद से सबसे कम संख्या रही

By भाषा | Published: June 1, 2021 09:49 PM2021-06-01T21:49:37+5:302021-06-01T21:49:37+5:30

14,123 new cases of Kovid-19 came in Maharashtra, lowest number since March 10 | महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, 10 मार्च के बाद से सबसे कम संख्या रही

महाराष्ट्र में कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, 10 मार्च के बाद से सबसे कम संख्या रही

मुंबई, एक जून महाराष्ट्र में मंगलवार को कोविड-19 के 14,123 नए मामले आए, जो 10 मार्च के बाद से सबसे कम है और 477 संक्रमित लोगों की मौत हुई हैं। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने यह जानकारी दी।

विभाग ने बताया कि 14,123 नए मामलों के साथ, राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 57,61,015 हो गए, जबकि मृतकों की संख्या बढ़कर 96,198 हो गई।

राज्य में 10 मार्च को कोविड​​-19 के 13,659 मामले आए थे, जहां पिछले कुछ सप्ताह से मामलों में गिरावट देखी जा रही है। एक दिन पहले, महाराष्ट्र में कोविड-19 के 15,077 नए मामले आए थे।

विभाग के एक बयान में कहा गया है कि दिन में 35,949 रोगियों को अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई, जिससे राज्य में ठीक होने वालों की संख्या बढ़कर 54,31,319 हो गई।

राज्य में अब 2,30,681 रोगियों की उपचार चल रहा है।

विभाग ने कहा कि मुंबई शहर में 830 नए मामले आए और 23 मौतें हुईं, जिससे महानगर में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 7,06,118 हो गए और मृतकों की संख्या बढ़कर 14,849 हो गई।

मुंबई के स्लम-बहुल धारावी क्षेत्र में मंगलवार को कोरोना वायरस संक्रमण के केवल तीन नए मामले आए।

बृहन्मुंबई नगर निगम (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि इस इलाके में अब तक कुल 6,825 मामले आए हैं।

उन्होंने बताया कि धारावी में 17 रोगियों का उपचार चल रहा है, जबकि 6,449 मरीज ठीक हो चुके हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14,123 new cases of Kovid-19 came in Maharashtra, lowest number since March 10

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे