महाराष्ट्र में 1409 और दिल्ली में 437 लोगों की एक दिन में हुई कोरोना से मौत, देशभर में रिकॉर्ड 2003 लोगों ने गंवाई जान

By एसके गुप्ता | Published: June 17, 2020 07:15 PM2020-06-17T19:15:03+5:302020-06-17T19:15:03+5:30

कोरोना वायरस से बुधवार को देशभर में 2003 मौतें दर्ज हुईं, जिसमें से 1409 कोरोना रोगियों ने महाराष्ट्र में दम तोड़ा तो दिल्ली में कोरोना से संक्रमित 437 लोगों की मौत हुई है।

1409 death in Maharashtra and 437 people died in Delhi in one day due to coronavirus | महाराष्ट्र में 1409 और दिल्ली में 437 लोगों की एक दिन में हुई कोरोना से मौत, देशभर में रिकॉर्ड 2003 लोगों ने गंवाई जान

महाराष्ट्र में 1409 और दिल्ली में 437 लोगों की एक दिन में कोरोना से मौत हुई। (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsमहाराष्ट्र में कोरोना वायरस से अब तक 5537 लोगों की मौत हुई है।दिल्ली में में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1837 तक पहुंच गई है।देश में कोरोना से संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।

नई दिल्ली। देश में एक दिन में कोविड-19 के सबसे ज्यादा 2003 रिकॉर्ड लोगों की मौत के आंकड़े दर्ज हुए हैं। सबसे ज्यादा चौबीस घंटे में यह मौत महाराष्ट्र और दिल्ली में दर्ज की गई हैं। महाराष्ट्र में जहां 1409 कोरोना रोगियों ने दम तोड़ा है, वहीं दिल्ली में कोरोना से 437 लोगों की मौत हुई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से मौत के इन आंकड़ों को लेकर कहा गया है कि यह मौतें 24 घंटे में नहीं हुई, बल्कि महाराष्ट्र और दिल्ली ने पुराने आंकड़े को अपडेट किया है। इससे जाहिर होता है कि इन राज्यों में हुई पहली मौतों को दर्ज नहीं किया गया था, लेकिन सुप्रीम कोर्ट की ओर से कोरोना मरीजों की देखभाल और मृतकों को स्टेट्स मांगने के बाद राज्यों की ओर से आंकड़ों में बढोत्तरी हुई है।

अन्य राज्यों में हुई सिर्फ 157 मौतें

फिलहाल महाराष्ट्र और दिल्ली ने राज्यों ने पिछले 24 घंटे में 1846 मौत के आंकड़ें दर्शाए हैं। जिससे बाकी राज्यों में कुल 157 मौत हुई हैं। देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या 11903 हो गई है।

देश में ठीक होने का दर 52.79 फीसदी

केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से बुधवार सुबह जारी आंकड़ों के अनुसार देश में 1,55,227 लोगों का इलाज जारी है और 1,86,934 लोग अब तक ठीक हो चुके हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार मरीजों के ठीक होने की दर करीब 52.79 फीसदी पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 10,974 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के कुल मामले बढ़कर 3,54,065 हो गए हैं।

एम्स निदेशक ने कहा मौतों का बढ़ना चिंताजनक

एम्स के निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा है कि कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ने से ज्यादा चिंताजनक कोरोना से मौतों का बढ़ना है। इस स्थिति में सुधार के लिए एकमात्र उपाय कोरोना संक्रमण से बचाव है। इसके लिए लोगों को घर से बाहर निकलते समय यह सोचकर निकलना होगा कि हर कोई संक्रमित है। चाहे वह व्यक्ति कंटेनेमेंट जोन में रह रहा है या उसके बाहर। हर व्यक्ति को संक्रमण से बचने के लिए सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन और दो गज की दूरी के साथ मास्क पहनना बहुत जरूरी है। इसके अलावा चिकित्सकों की ओर से सुझाए उपायों पर अमल करना जरूरी है।

महाराष्ट्र में 5537 और दिल्ली में 1837 मौत

महाराष्ट्र में कोरोना से 5537 मौत हुई हैं। मंगलवार को राज्य के मौत के आंकड़े में सबसे ज्यादा 1409 कोरोना मौतों की संख्या जुड़ी है। जबकि दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा 93 लोगों की कोरोना से मौत हुई। पिछले दिनों हुई 344 मौतों की भी डेथ ऑडिट कमेटी ने कोरोना से मौत होने की पुष्टि की है, जिससे दिल्ली में एक दिन में 437 मौतें रिपोर्ट हुई हैं। इसके बाद राजधानी में कोरोना से मरने वालों की संख्या 1837 तक पहुंच गई है।

दिल्ली-महाराष्ट्र के अलावा मौत

पिछले 24 घंटे में महाराष्ट्र और दिल्ली के अलावा तमिलनाडु में 49, गुजरात में 28, उत्तर प्रदेश तथा हरियाणा में 18-18, मध्य प्रदेश में 11, पश्चिम बंगाल में 10 मौत हुई हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में मौत के आंकड़ें कम रहे हैं।

Web Title: 1409 death in Maharashtra and 437 people died in Delhi in one day due to coronavirus

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे