मुजफ्फरनगर, सात अगस्त मुजफ्फरनगर के एक गांव में एक ईंट भट्टे पर मिट्टी की खुदाई से बने गड्ढे में डूबने से एक किशोर की मौत हो गई। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि पीड़ित रोहन (14) शुक्रवार शाम में चरथावल पुलिस थाना क्षेत्र के न्यामू गांव में पानी से भरे गड्ढे में नहाने गया था। इसी दौरान डूबने से उसकी मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि शव को बरामद कर लिया गया है
परिवार के सदस्यों के अनुसार गड्ढे में बारिश का पानी भरा था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।