पालघर में अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी गिरफ्तार

By भाषा | Updated: January 21, 2021 17:55 IST2021-01-21T17:55:44+5:302021-01-21T17:55:44+5:30

14 foreigners living illegally in Palghar arrested | पालघर में अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी गिरफ्तार

पालघर में अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी गिरफ्तार

पालघर, 21 जनवरी महाराष्ट्र पुलिस ने पासपोर्ट एवं वीजा की अवधि समाप्त होने के बावजूद प्रदेश में अवैध रूप से रह रहे 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया है । एक अधिकारी ने बृहस्पतिवार को इसकी जानकारी दी ।

पुलिस प्रवक्ता टीकाराम ठटकर ने बताया कि एक गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुये पुलिस ने पालघर के प्रगति नगर इलाके में तलाश अभियान चलाया और बिना वैध दस्तावेज के रह रहे 14 विदेशी नागरिकों को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि पकड़े गये लोगों में 12 लोग नाइजीरिया के हैं जबकि यूगांडा एवं आइवरी कॉस्ट के एक एक नागरिक शामिल हैं ।

अधिकारी ने बताया कि उनके खिलाफ विदेशी अधिनियम एवं पासपोर्ट अधिनियम की विभिन्न धाराओं के अधीन मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 foreigners living illegally in Palghar arrested

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे