गुजरात में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन मनाने पर 14 गिरफ्तार

By भाषा | Published: April 25, 2021 03:18 PM2021-04-25T15:18:19+5:302021-04-25T15:18:19+5:30

14 arrested for celebrating birthday during night curfew in Gujarat | गुजरात में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन मनाने पर 14 गिरफ्तार

गुजरात में रात्रि कर्फ्यू के दौरान जन्मदिन मनाने पर 14 गिरफ्तार

राजकोट, 25 अप्रैल गुजरात के राजकोट में कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए लगाए गए रात्रि कर्फ्यू का उल्लंघन कर जन्मदिन की दो अलग अलग दावतों में शामिल 14 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।

यहां शनिवार रात को आयोजित किए गए कार्यक्रमों की वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आई है।

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी के मुताबिक, एक पुलिस कर्मी के बेटे की जन्मदिन की दावत पुलिस मुख्यालय में आयोजित की गई जहां पटाखे भी फोड़े गए।

पुलिस अधिकारी ने बताया, “ पुलिस नियंत्रण कक्ष (पीसीआर) वैन में गश्त कर रहे अधिकारियों ने देखा कि पुलिस मुख्यालय में पटाखे फोड़े जा रहे हैं। वे मौके पर पहुंचे और पाया कि चार लोग जन्मदिन मना रहे हैं। सभी चारों को गिरफ्तार कर लिया गया।”

एक अन्य घटना में, एक एनजीओ के सदस्यों ने आधी रात के करीब यहां एक स्कूल के परिसर में जन्मदिन की दावत में शिरकत की।

अधिकारी ने बताया कि सोशल मीडिया मंच पर कार्यक्रम की कुछ वीडियो साझा करने के बाद पुलिस ने एनजीओ के 11 सदस्यों के खिलाफ मामला दर्ज किया और उनमें से 10 को गिरफ्तार कर लिया।

उन्होंने बताया कि उनके खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 188, 269 और अन्य प्रावधानों में मामला दर्ज किया गया है।

गुजरात में कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के मद्देनजर 20 शहरों में रात आठ बजे से सुबह छह बजे तक राज्य सरकार ने कर्फ्यू लगाया हुआ है।

राज्य में शनिवार को 14,097 नए मामले आए थे जो एक दिन में अब तक सर्वाधिक हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 14 arrested for celebrating birthday during night curfew in Gujarat

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे